मुंबई में एक क्रूज पर हुई ड्रग्स पार्टी की छानबीन कर रही एनसीबी ने आज चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें आर्यन खान का नाम नही है। पिछले साल गिरफ्तार हुए आर्यन को क्लीन चीट मिल गई है।

मुंबई (पीटीआई)। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स ऑन क्रूज मामले में शुक्रवार को क्‍लीन चीट मिल गई है। एनसीबी ने पिछले साल मामले में आर्यन खान के अलावा 19 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। बता दें दो को छोड़कर सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। एक बयान में, एनसीबी ने कहा कि एक इनपुट के आधार पर, एनसीबी मुंबई ने 2 अक्टूबर, 2021 को विक्रांत, इश्मीत, अरबाज, आर्यन और गोमित को इंटरनेशनल पोर्ट टर्मिनल, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, और नूपुर, मोहक और मुनम को कॉर्डेलिया क्रूज में इंटरसेप्ट किया था। जिसमें आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपी व्यक्ति नशीले पदार्थों के कब्जे में पाए गए है।
एसआईटी ने ले लिया था मामले अपने कब्‍जे में
एंटी ड्रग एजेंसी ने कहा कि शुरुआत में, एनसीबी मुंबई द्वारा मामले की जांच की गई थी। बाद में, नई दिल्ली में एनसीबी मुख्यालय से एक एसआईटी, संजय कुमार सिंह, डीडीजी (संचालन) की अध्यक्षता में, मामले की जांच के लिए कहा गया था। जिसे स्पेशल इन्वेस्टिगेशन (एसआईटी) ने 11 नवंबर, 2021 को अपने कब्जे में ले लिया था। एसआईटी ने ऑब्जेक्टिव तरीके से जांच की। एसआईटी द्वारा की गई जांच के आधार पर, 14 व्यक्तियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की जा रही है।
चार्जशीट दाखिल करने के लिए 60 दिन का दिया था समय
उन्‍होंने यह भी कहा कि बाकी छह लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत न होने के कारण शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है। एनसीबी ने शुक्रवार को मामले में चार्जशीट दाखिल की। इस साल मार्च में स्‍पेशल कोर्ट ने जांच एजेंसी को चार्जशीट दाखिल करने के लिए 60 दिन का समय दिया था। आर्यन खान को इस मामले में एनसीबी ने पिछले साल 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और जमानत मिलने के बाद उस महीने बाद में जेल से रिहा कर दिया गया था।

Posted By: Kanpur Desk