Jamshedpur: सिटी में रमजान की तैयारियां जोरों पर है. जगह-जगह खजूर ड्राई फ्रूट्स और फलों के दूकान सज गए हैं. पर इन सारी तैयारियों पर मंहगाई का साफ असर दिख रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरते वैल्यू से इंम्पोर्टेड फूड आटम्स की कीमतें में इस बार भारी इजाफा हुआ है.

रुपए ने बढ़ाई मुश्किलें
डॉलर के मुकाबले रुपए के गिरते वैल्यू का असर रमजान की तैयारियों पर भी दिख रहा है। रमजान के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले कई फूड आइटम्स के प्राइस काफी बढ़ गए है। इसका सबसे ज्यादा असर खजूर के कीमतों पर पड़ा है। गल्फ कंट्रीज से इंपोर्ट किया जाने वाला खजूर के प्राइस में काफी इजाफा हुआ है। वहीं ड्राइ फ्रूट्स और फल भी महंगे हुए हैं।

महंगा हुआ खजूर
रमजान के दौरान खजूर का खास महत्व होता है। इस दौरान खजूर के डिमांड में कई गुणा इजाफा होता है। इस डिमांड को दूसरे कंट्रीज से खजूर को इंपोर्ट कर पूरा किया जाता है। बात सिटी की करें तो यहां सउदी अरब, दुबई, ईरान, ईराक, इजिप्ट और यमन जैसे कंट्रीज से इंपोर्ट किए जाने वाले खजूर की बड़ी डिमांड होती है। पर रुपए की कमजोर स्थिति की वजह से इन फूड आटम्स को इंपोर्ट पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। साकची स्थित दुकानदार मोइन अहमद ने बताया कि कीमतों में इस बार 20 से 25 पर्सेंट तक का इजाफा हुआ है। उन्होंंने बताया कि हर तरह के डेट्स के प्राइस में ये असर देखने को मिल रहा है।

खजूर 450 रुपए किलो
सिटी के मार्केट में 60 रुपए प्रति किलो से लेकर 450 रुपए प्रति किलो तक के खजूर अवेलेबल हैं। कॉमन खजूर जहां 60 से लेकर 80 रुपए प्रति किलों तक में मिल रहा है वहीं ट्यूनिशियन डेट्स का पैकेट 300 रुपए किलो मिल रहा है। वहीं सबसे बढिय़ा क्वालिटी की खजूर का प्राइस 450 रुपए प्रति किलो तक है। फ्रट्स शॉप ओनर ्रमोइन ने बताया कि पिछले साल 60 रुपए में मिलने वाले खजूर की कीमत   इस बार बढ़ कर 80 रुपए प्रति किलो तक हो गयी है।

'खजूर के रेट में काफी इजाफा हुआ है। दूसरे देशों से इंपोर्ट किए जाने वाले खजूर के प्राइस में 20 परसेंट तक बढ़ोत्तरी हुई है.'
-मोइन अहमद, फ्रूट शॉप ओनर, साकची
'पिछले साल के कंपैरिजन में इस बार ड्राई फ्रूट्स महंगे हुए हैं। रुपए के वैल्यू में आई कमी के बाद यूएस से इंपोर्ट किए जाने वाले आलमंड के प्राइस में काफी इजाफा हुआ है.'
-गोपाल ढींगरा, दुकानदार

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in

Posted By: Inextlive