- कैंट बोर्ड ने पब्लिक के लिए लगाए थे पांच वाटर एटीएम

- एक रुपये प्रति लीटर पानी देने को लगाए गए थे एटीएम

मेरठ। गर्मी शुरू होते ही कैंट बोर्ड द्वारा लगाए गए वाटर एटीएम ठप हो गए हैं। एक भी वाटर एटीएम काम नहीं कर रहा है। कैंट बोर्ड ने चार माह पहले ही वाटर एटीएम शुरू किया था। वाटर एटीएम से लोगों को खासी राहत मिली थी।

15 दिन से खराब

एक माह से गर्मी लगातार बढ़ रही है। गर्मी में लोगों को प्यास भी बहुत लगती है। इसी समय वाटर एटीएम लोगों के काम आता, लेकिन पंद्रह दिन से वाटर एटीएम खराब पड़े हैं।

एक रुपये लीटर पानी

कैंट बोर्ड ने आम आदमी को आरओ वाली पानी पिलाने के लिए वॉटर एटीएम की शुरूआत की थी। यह शहर के पहले वाटर एटीएम थे। इसमें एक रुपये प्रति लीटर ठंडा पानी देने की व्यवस्था शुरू की थी।

4.38 लाख का एटीएम

एक वाटर एटीएम लगाने में कैंट बोर्ड का 4.38 लाख रुपये खर्चा किए थे। इस प्रकार पांच वाटर एटीएम में 21 लाख 90 हजार रुपये का खर्चा आया था।

इस सम तो पानी की सबसे ज्यादा जरूरत थी। अब ही खराब हो गया। पंद्रह दिन हो इसका खराब हुए। सिक्का डाल रहे हैं तो सिक्का ही वापस आ रहा है।

-सोनू

वाटर एटीएम बहुत दिनों से खराब पड़ा है। राहगीरों को गर्मी में इससे सबसे ज्यादा फायदा होता।

-आशीष अग्रवाल

कैंट बोर्ड ने राहगीरों से अच्छा काम किया था। लेकिन इसकी देखरेख भी करनी चाहिए थी। करीब बीस दिन हो गए इसको खराब हुए पर कोई ठीक करने के ंिलए नहीं आया।

-धर्मपाल

गर्मियों में सबसे ज्यादा जरूर थी तो यह खराब हो गया। गर्मी में लोग ठंडा पानी पीते हैं। लेकिन यह तो खराब हो गया।

-राजेश नायक

वाटर एटीएम खराब है इसकी जानकारी नहीं है। इसको तुरंत सही कराया जाएगा। गर्मियों में ही सबसे ज्यादा पानी की जरूरत होती है।

-राजीव श्रीवास्तव, सीईओ कैंट बोर्ड

Posted By: Inextlive