ये दिल दहला देने वाली घटना सामने आई दिल्‍ली की एक डीटीसी बस में। खबर है कि दिल्‍ली के देशबंधु गुप्‍ता रोड पर डीटीसी बस ड्राइवर ने एक 28 वर्षीय युवक की उंगली चबा ली। इस कृत्‍य को अंजाम देने वाले बस ड्राइवर की पहचान हरियाणा के झज्‍जर निवासी चंद्रभान के नाम से हुई और पीड़ित की शास्‍त्री नगर के एम ब्‍लॉक निवासी सुखविंदर सिंह बग्‍गा के रूप में हुई।

ऐसा है मामला
बताया गया है कि सुखविंदर सिंह शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे अपने घर को लौट रहा था। रास्ते में देशबंधु गुप्ता रोड पर जाने के लिए वह मुड़े तो दूसरी ओर से आ रही डीटीसी बस ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। इससे बग्गा की स्कूटी बस से टकराते-टकराते बाल-बाल बच गई। घटना से सक्ते में आए बग्गा ने ड्राइवर के पास जाकर बस को ध्यान से चलाने की सलाह दी। इतने में दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।
जब बहस बढ़ गई हाथापाई तक
भड़की बहस से गुस्साए बग्गा ने ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश की। इतने में ड्राइवर ने उनका हाथ पकड़ लिया और बाएं हाथ की रिंग फिंगर को बुरी तरह से चबा लिया। इतने में किसी ने पीसीआर को फोन कर दिया। सूचना पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बग्गा की उंगली से खून बहे जा रहा था।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
इस पूरी घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर के खिलाफ धारा 337 (जान खतरे में डालने या दूसरों की व्यक्ितगत सुरक्षा को चोट पहुंचाने) और 324 (खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाने) के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी बग्गा की मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार है।
एक अन्य मामले ने पड़ोसी ने चबाया कान
उधर, दूसरी ओर दिल्ली के हौज काजी में भी गुरुवार रात को इस तरह की एक घटना घटी। यहां पड़ोसी ने शराब पीने से मना करने पर 42 साल के एक व्यक्ित का कान काट लिया। बताया गया है कि पीड़ित दीपक सिंह एक ऑटो ड्राइवर है। आरोपी रविंद्र ने पीड़ित दीपक से शराब पीने के लिए कहा। दीपक ने शराब पीने से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों में बहस शुरू हो गई। इतने में दीपक ने रविंद्र का कान चबा लिया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma