दिल्‍ली के डीटीसी बस ड्राइवरों को हड़ताल करना अब मंहगा पड़ रहा है. सरकार ने हड़तालियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का मन बना लिया. जिसके चलते ड्राइवरों पर एस्‍मा लगा दिया गया है.

काम पर लौटने को मजबूर
रोड रेज में ड्राइवर की हत्या के विरोध में सोमवार को दिन भर मनाने की कोशिशें बेकार होने के बाद सरकार ने तेवर तीखे कर लिए हैं. दिल्ली सरकार ने हड़ताली ड्राइवरों पर एस्मा लगा दिया है. आपको बता दें कि आवश्यक सेवाएं जारी रखने के लिए सरकार एस्मा लगाती है. एस्मा लगाए जाने पर कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकते हैं. ऐसा करने पर उन्हें छह महीने तक की कैद भी हो सकती है. सरकार द्वारा एस्मा लगाए जाने के बाद अब अगर ड्राइवर काम पर नहीं लौटते हैं तो उनकी गिरफ्तारी की जा सकती है.
क्या था मामला
दरअसल यह पूरा मामला बाइक और बस की टक्कर के साथ शुरु हुआ. पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक युवक ने अपनी मोटरसाइकिल में बस से टक्कर लगने के बाद 42 वर्षीय बस चालक अशोक की हेलमेट व आग बुझाने वाले छोटे सिलेंडर से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इसके विरोध में डीटीसी की बसों के चालक सोमवार को हड़ताल पर रहे, जिस कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari