सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल्ली परिवहन निगम डीटीसी की बस में एक लड़की का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में दिल्ली परिवहन निगम डीटीसी के तीन कर्मचारियों पर एक्शन लिया गया है। यहां जानें पूरा मामला...


नई दिल्ली (एएनआई)। सोशल मीडिया इन दिनों एक लड़की का डांस वीडियो छाया है।वीडियो में लड़की दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस में हरियाणवी गाने पर जमकर डांस पर कर रही है। कथित तौर पर यह घटना 12 जुलाई को जनकपुरी इलाके की है। बस में तैनात स्टाफ के खिलाफ कार्रवाईइस डांस वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली परिवहन निगम में कार्यरत तीन कर्मचारी ड्राइवर, कंडक्टर और बस मार्शल मुसीबत में घिर गए हैं। डीटीसी मैनेजमेंट ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में बस में तैनात स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई कर दी है। बस ड्राइवर को निलंबित कर दिया गया दिल्ली परिवहन निगम के बस ड्राइवर को निलंबित कर दिया गया है। वहीं कंडक्टर को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इसके अलावा बस मार्शल को डीटीसी ने 15 जुलाई को डिफेंस सिक्योरिटी ऑफिस वापस भेजने का आदेश जारी कर दिया है।


भाजपा विधायक की बेटी का वीडियो वायरल, बताया पिता से जान का खतरातीनों पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप है

डीटीसी के आदेश में कहा गया है कि तीनों ही कर्मचारियों पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप है। वीडियो बनाने के लिए डीटीसी बस का दुरुपयोग हुआ है। इस कृत्य से सरकारी संपत्ति का अनधिकृत इस्तेमाल और पब्लिक ट्रांसपोर्टर की छवि खराब हुई है।

Posted By: Shweta Mishra