दिल्ली यूनिवर्सिटी डीयू में इस साल भी कटऑफ हाई रहने की उम्‍मीद है. कॉलेज के प्रिसिंपल सहित यूनिवर्सिटी एडमिनिस्‍ट्रेशन के लोग भी यही कयास लगा रहे हैं.


सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि दिल्ली समेत देशभर में 90 से 95 परसेंट मार्क्स पाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा हुआ है.  डीयू की कटऑफ में अहम रोल 95 परसेंट मार्क्स पाने वाले स्टूडेंट्स निभाते हैं. इस समय दिल्ली के बाहर से एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की भी तादाद बढ़ी है. इस बारे में हंसराज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. वीके क्वात्रा ने बताया कि इस साल भी कटऑफ नीचे नहीं जाएगी, क्योंकि बीए प्रोग्राम, बीकॉम पास और साइंस प्रोग्राम की सीटों को भी ऑनर्स के अंतर्गत ला दिया गया है. अब सभी स्टूडेंट्स ऑनर्स में दाखिला लेंगे, ऐसे में कटऑफ नीचे जाने का कोई सवाल ही नहीं.
बीटेक के कोर्स की संख्या भी चार साल पाठ्यक्रम के अंतर्गत बढ़ गई है. अब स्टूडेंट्स इसमें एडमिशन लेने में रुचि लेंगे. वहीं, डीयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. जेएम खुराना ने कहा कि डीयू ने सीटों की संख्या नहीं बढ़ाई, जबकि एप्लीकेंट की संख्या बढ़ गई है.

Posted By: Garima Shukla