PATNA : बिहार के स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी का इंपॉर्टेंट रोल है. डीयू के कैंपस में बिहार से गये स्टूडेंट्स की बड़ी संख्या है और हर साल हजारों स्टूडेंट्स इसी ख्वाहिश में दिल्ली का रुख करते हैं.


नये सेशन की बात है तो डीयू में एडमिशन का बिगुल चार जून से ही बज चुका है। सेंट्रलाइज एडमिशन प्रॉसेस है, जिसमें रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 18 जून है। रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद शुरू होगी, कट ऑफ की जंग। डीयू के कॉलेजों की पहली लिस्ट 26 जून को रिलीज होगी।

Important dates for DU aspirants* रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस : 04 से 18 जून * एडमिशन के लिए फस्र्ट लिस्ट : 26 जून * पेमेंट ऑफ फीस : 26 से 28 जून* एडमिशन के लिए सेकेंड लिस्ट : 29 जून * पेमेंट ऑफ फीस : 29, 30 जून और 2 जुलाई* एडमिशन के लिए थर्ड लिस्ट : 3 जुलाई * पेमेंट ऑफ फीस : 3 से 5 जुलाई * एडमिशन के लिए फोर्थ लिस्ट : 6 जुलाई * पेमेंट ऑफ फीस : 6, 7 और 9 जुलाई * एडमिशन के लिए फिफ्थ लिस्ट : 10 जुलाई
* पेमेंट ऑफ फीस : 10 से 12 जुलाई

Posted By: Inextlive