शुक्रवार को दुबई सरकार ने रमजान के महीने में लोगों से शाम की नमाज या तरावीह को घर पर ही अदा करने की अपील की। बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सरकार ने ये फैसला लिया। अधिक जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

दुबई (एएनआई)। दुबई सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोरोनोवायरस को फैलने से रोकने के लिए लोग रमजान के पवित्र महीने के दौरान घर में ही तरावीह की नमाज अदा कर सकते हैं। दुबई सरकार के इस्लामिक अफेयर्स एंड चैरिटेबल एक्टिविटीज डिपार्टमेंट (IACAD) ने कहा कि जो लोग पवित्र कुरान पढ़ने के लिए तरावीह की नमाज अदा करते हैं, वे किताब को हाथों में पकड़ कर अपने घरों में ही नमाज पढ़ सकते हैं। बता दें कि तरावीह रमजान के महीने के दौरान हर रात ईशा की प्रार्थना के बाद की जाने वाली शाम की नवाज होती है।

अपने घर पर ही अदा करें तारावीह या शाम की नमाज

संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुबई 24 घंटे लॉकडाउन के लाॅकडाउन में है। वहीं आईएसीएडी ने सोमवार को दुबई के मस्जिदों के बंद होने की सूचना को अगले नोटिस तक बढ़ाने की घोषणा की है। मिडिल ईस्ट और खाड़ी देशों सहित दुनिया भर में चीन से निकले कोरोना वायरस ने अपने पांव पसार दिए हैं। यूएई ने 70000 से अधिक कोरोनावायरस केस की और संक्रमण के कारण 37 लोगों की मौत की सूचना दी है। इस बीच सऊदी अरब के सर्वोच्च धार्मिक प्राधिकरण के ग्रैंड मुफ्ती शेख अब्दुलअजीज अल अल-शेख ने शुक्रवार को कहा कि लोगों को रमजान के दौरान तरावीह और उसके बाद घर पर ईद की नमाज अदा करनी चाहिए।

Posted By: Vandana Sharma