कई कानूनी प्रक्रिया के बाद दुबई पुलिस के अधिकारियों ने फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को हैंडओवर कर दिया है। अब 'शव-लेपन' की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उनका पार्थिव शरीर मुंबई के लिए रवाना हो जाएगा। हम अब तक के घटनाक्रम से जुड़ी छह महत्त्वपूर्ण बातें बता रहे हैं।


1. जांच पड़ताल के बाद शव देने का फैसलासारी जांच पड़ताल और कानूनी प्रक्रिया के बाद दुबई पुलिस और दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुहैसना स्थित लेपन यूनिट ले जा कर परिजनों को सौपा। उस दौरान बोनी कपूर के भांजे सौरभ वहां मौजूद थे। इसलिए श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से भारत लाने में हो रही देर2. प्रक्रिया शुरू होने की जानकारीदुबई में भारत के वाणिज्य दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये बताया गया कि, 'दुबई पुलिस ने वाणिज्य दूतावास और पारिवारिक सदस्यों को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर सौंपने संबंधी दस्तावेज सौंप दिए हैं ताकि शव पर लेप लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।'3. पार्थिव शरीर शाम सात बजे तक निकल सकता है


यदि बाकी चीजें सामान्य रहीं तो श्रीदेवी का पार्थिव शरीर शाम सात बजे तक निकल सकता है और आज रात को श्रीदेवी का मुंबई में अंतिम दर्शन हो सकेगा। 4. सहयोग के लिए दुबई आएंगे

श्रीदेवी की पार्थिव शरीर रिलीज करने की इजाजत मिलने के बाद भी बोनी कपूर और उनकी बहन श्रीलता को एक अंडरटेकिंग देना होगा कि वे भविष्य में जरूरत पड़ने पर जांच मे सहयोग के लिए दुबई आएंगे। यह अंडरटेकिंग एक भारतीय उच्चायोग अधिकारी के उपस्थिति में ही देनी होगी।

फोरेंसिक रिपोर्ट में दावा बाथटब में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत5. इस वजह से हुई मौतमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। श्रीदेवी के शव की फरेंसिक और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी मौत संतुलन खोकर बाथटब में गिरने के बाद डूबने से हुई है। 6. लेपन लगाने का काम शुरू बता दें कि श्रीदेवी के शरीर पर लेप लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। बताया जाता है कि लेपन की प्रक्रिया में कम से कम दो घंटे लगेंगे और बाकी अन्य कामों में भी एक से दो घंटे लग सकते हैं।

Posted By: Mukul Kumar