-मखदूमपुर कालोनी में डूडा करा रहा दो सौ मकानों का निर्माण

हस्तिनापुर : कस्बे की मखदूमपुर कालोनी में निर्धन वर्ग के लोगों के लिए सरकार द्वारा आईएचएसडीपी योजना के अंतर्गत डूडा द्वारा कराया जा रहा निर्माण दो माह से अधर में लटका है। जिससे अधूरे पडे़ आवास के कारण गरीबों को शरीर गलाने वाली ठंड मे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे उनके “च्चे भी बीमारियों की चपेट में है। कई बार अधिकारियों से अधूरे पडे़ मकानों को पूर्ण कराने की मांग को लेकर शिकायत की, मगर किसी ने नहीं सुनी।

गरीब लोग बेघर हो गए

कस्बे के वार्ड 6 की मखदूमपुर कालोनी में डूडा द्वारा आईएचएसडीपी योजना के अंतर्गत लगभग 200 आवासों का निर्माण किए जाने की योजना पिछले चार वर्षो से चल रही है। परंतु विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते गरीब लोगों को छत नसीब नहीं हो सकी। इस बार भी दो माह पूर्व इन मकानों का कार्य उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम कार्यदायी संस्था द्वारा प्रारंभ किया गया। परंतु निर्माण कार्य कुछ दिन चला, जिससे लोगों को लगा कि उन्हें आवास मिल जाएंगे। परंतु निर्माण कार्य में घटिया गुणवत्ता की सामग्री मकानों मे प्रयोग किए जाने की शिकायत के चलते डीएम द्वारा सामग्री की जांच कराई गई और कार्य बंद हो गया। जिसके चलते इस कड़कड़ाती ठंड मे ये गरीब लोग बेघर हो गए। और इस ठंड के मौसम मे अपने घरों मे खुले आसमान के नीचे पन्नी आदि डालकर रहने को मजबूर है कालोनी निवासी संजय, संतोष, कुंवरपाल व सुंदर आदि का कहना है कि इन मकानों के लिए उन्होंने पुरानी झोपड़ी व “च्चे मकान भी तोड़ डाले और दो माह से मकानों का कार्य बंद पडा है जिससे उन्हे इस सर्द मौसम मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनके बच्चे भी बीमारियों की चपेट मे है। उनका कहना है कि वे इनके निर्माण कार्य प्रारंभ कराये जाने के लिए जिलाधिकारी से मिलेंगे।

Posted By: Inextlive