उछलकूद से ओएचई लाइन में हुई शार्ट सर्किट से कांट्रैक्ट वायर डिस्टर्ब

ALLAHABAD: बंदरों के उत्पात से दिल्ली-हावड़ा रूट पर नैनी से छिवकी के बीच ओचई लाइन का कांट्रैक्ट वायर टूट गया। एक बंदर की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। ओएचई लाइन टूटने से डाउन लाइन की कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गई। करीब ढाई घंटे तक रूट पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।

बुधवार शाम करीब पांच बजे खंभा नंबर 817-14 के पास बंदरों के उत्पात से ओएचई लाइन टूट गई। सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। शंकरगढ़, मेजा और सूबेदारगंज से टावर वैगन मौके पर भेजी गई। ढाई घंटे की मशक्कत के बाद तार जोड़कर आवागमन शुरू किया जा सका। इसके बाद शाम करीब साढ़े सात बजे ट्रेनों का आवागमन शुरू हुआ। इस दौरान नई दिल्ली-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस, कालका मेल, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, आंनद विहार-जोगवनी, मुरी एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-लोकमान्य टर्मिनल, पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस, तुलसी एक्सप्रेस प्रभावित हुई।

वर्जन

दिल्ली-हावड़ा रूट पर बंदरों के उछलकूद से ओएचई वायर डिस्टर्ब हुआ था। ढाई घंटे तक डाउन लाइन बाधित रहा। टूटे तार को जोड़ कर आवागमन शुरू कराया गया।

गौरव कृष्ण बंसल

सीपीआरओ, एनसीआर

Posted By: Inextlive