स्वास्थ्य मंत्री शिवाकांत ओझा ने किया एसएनसीयू का उद्घाटन

12 बेड के हॉस्पिटल में बच्चों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

ALLAHABAD: न्यू बॉर्न बेबीज को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री शिवाकांत ओझा ने डफरिन हॉस्पिटल में एसएनसीयू (सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट)) वार्ड का उदघाटन किया। उन्होंने हॉस्पिटल प्रशासन को माताओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। हॉस्पिटल में लंबे समय से बच्चों के लिए आईसीयू वार्ड की मांग चल रही थी। इस मौके पर सीएमओ डॉ। आलोक वर्मा समेत कई विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

तुरंत मिलेगा नौनिहालों को इलाज

अभी तक डफरिन हॉस्पिटल में पैदा होने वाले बच्चों की कंडीशन बेहतर नहीं होने पर दूसरे हॉस्पिटल लेकर भागना पड़ता था। इसके चलते बच्चे या तो अधिक सीरियस हो जाते थे या उनकी जान पर बन आती थी। 12 बेड वाले एसएनसीयू वार्ड के चालू हो जाने के बाद न्यू बॉर्न बेबी का यही इलाज संभव हो सकेगा। उन्हें चिल्ड्रेन हॉस्पिटल या दूसरे निजी संस्थानों में ले जाने की जरूरत नहीं होगी। सीएमओ डॉ। वर्मा ने बताया कि वार्ड में फोटोथेरेपी के साथ कंगारू मदर सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। ताकि, बच्चों को माताएं आसानी से बे्रस्ट फीडिंग करा सकें। शहर में लंबे समय से एसएनसीयू वार्ड की मांग चल रही थी।

Posted By: Inextlive