फिल्‍म एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना ने माना है कि फिल्‍म 'दम लगा के हईशा' उनकी सबसे महत्‍वपूर्ण फिल्‍मों में से एक है। इस फिल्‍म के बाद ही लोगों ने मुझे एक परिपक्‍व अभिनेता माना और उसी तरह इज्‍जत दी।


और बन गया सेलेब्रिटी63वें नेशनल फिल्म अवार्ड में बेस्ट हिंदी फिल्म के लिए 'दम लगा के हईशा' को चुना गया है। ऐसे में इस फिल्म के हीरो आयुष्मान खुराना काफी खुश हैं। वह बताते हैं कि, यह फिल्म उनकी जिंदगी की यादगार फिल्मों में से एक है। इससे पहले उन्होंने 'विक्की डोनर' फिल्म में काम किया था, जिसमें उनका रोल एक पंजाबी का था जबकि वो रियल में भी पंजाबी ही हैं। ऐसे में जब शरत कटारिया की ''दम लगा के हईशा' में काम किया तो इसके किरदार में ढलने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी और इसी मेहनत ने उन्हें आज सेलेब्रिटी का रुतबा दिला दिया।कभी नहीं गया था यूपी
फिल्म 'दम लगा के हईशा' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। 31 वर्षीय आयुष्मान बताते हैं कि यह फिल्म यूपी की पृष्ठ भूमि पर बनी थी और फिल्म शूटिंग से पहले वह यहां की बोलचाल और रहन-सहन से वाकिफ नहीं थे। ऐसे में फिल्म के किरदार के साथ तालमेल बैठाना वाकई कठिन था और इस चैलेंज को उन्होंने बखूबी निभाया।  inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari