वर्ल्‍ड फेमस स्‍मार्टफोन लर्निंग एप डुओलिंगो को इंडिया में लांच कर दिया गया है. इस एप ने 1.5 साल के अन्‍दर ही 1.5 लाख इंडियन यूजर्स बना लिए हैं. एप डेवलपर कंपनी ने इंडिया में इनक्रीज होते स्‍मार्टफोन मार्केट को देखते हुए इस एप को अपडेटेड वर्जन के साथ लांच किया है. आइए जानें इस एप के बारे में...


इंडिया में हैं 1.5 लाख यूजर्स यह एप इंडिया में काफी पॉपुलर है. इस एप ने इंडिया में 1.5 लाख यूजर्स बनाए हैं. इस एप से यूजर्स फ्री में फॉरेन लेंग्वेजेज सीख सकते हैं. कैसे काम करती है एप डेवलपर कंपनी के अकॉर्डिंग कंपनी ने इस एप के यूजर्स को लैंग्वेज सिखाने के लिए ट्रांसलेर्ट्स नही हायर किए हैं. कंपनी इस एप को मेनेज करने के लिए क्राउड र्सोसिंग का सहारा लेती है. फ्री में सिखाएगी फॉरेन लैंग्वेजइस एप से स्मार्टफोन यूजर्स फ्री में स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, पुर्तगीज, ईटेलियन और इंग्लिश सीख सकते हैं. इस एप का अपडेटेड वर्जन हिन्दी में भी कम्यूनिकेट करता है. गूगल ने कहा बेस्ट एप
गूगल ने इस एप को ईयर 2013 के लिए बेस्ट एप ऑफ द ईयर अवार्ड दिया है. गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 4.6 स्टार्स मिले हैं. इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

Posted By: Prabha Punj Mishra