RANCHI : लालपुर पुलिस ने गुरुवार को ईस्ट जेल रोड स्थित गुड्डू ओल्ड एंड न्यू बुक सेंटर में छापेमारी कर कई नकली किताबों को जब्त किया। जब्त की गई नकली किताबें लक्ष्मी पब्लिकेशंस के कंप्रेहेंसिव केमिस्ट्री की थी। छापेमारी अभियान में लक्ष्मी पब्लिकेशंस, नई दिल्ली के संजीव बहल, सतीश शर्मा, फियाज अहमद और कबीर अहमद मौजूद थे। नकली किताब बेचने के आरोप में गुड्डू बुक सेंटर के ओनर संजय कुमार जायसवाल के खिलाफ कॉपीराइट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्या है मामला?

लक्ष्मी पब्लिकेशंस नई दिल्ली को यह जानकारी मिली थी कि रांची के लालपुर थाना एरिया में स्थित गुड्डू ओल्ड एंड न्यू बुक सेंटर में उनके पब्लिकेशंस की नकली किताबें बेची जा रही है। इसके बाद लक्ष्मी पब्लिकेशंस के संजीव बहल ने लालपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी। लालपुर थानेदार शैलेश प्रसाद ने एसआई डे डुंगडुंग को इस बाबत छापेमारी करने को कहा। जब लालपुर पुलिस गुड़्डू बुक सेंटर में पहुंचकर तलाशी ली तो यहां लक्ष्मी पब्लिकेशंस के कंप्रेहेंसिव केमिस्ट्री का वॉल्यूम वन, टू, सिक्स, सेवन, टेन और थर्टीन का नकली किताब मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। लक्ष्मी पब्लिकेशंस के संजीव बहल ने पुलिस को बताया कि नकली किताबों से कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा था। जब्त की गई नकली किताबों का दाम करीब छह हजार पांच सौ रुपए है।

Posted By: Inextlive