पीएनआर नंबर बताने पर अतिरिक्त शुल्क से जारी होगा डुप्लीकेट टिकट

पीएनआर नंबर न होने पर दिखाना होगा आईडी प्रूफ

meerut@inext.co.in
MEERUT :
ट्रेन में सफर करने से पहले यदि आपका टिकट खो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, अतिरिक्त शुल्क देकर आप डुप्लीकेट टिकट ट्रेन में ही प्राप्त कर सकते हैं लेकिन आपकी सीट बदल सकती है। स्टेशन अधीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि डुप्लीकेट टिकट के लिए यात्री को अपना पीएनआर नंबर जरूर याद होना चाहिए या उन्हें अपनी आइडी साथ में रखनी होगी।


ये है स्थिति

चार्ट बनने से पहले मात्र 50 रुपये देकर जारी हो जाएगा डुप्लीकेट टिकट।

स्लीपर के अलावा अन्य किसी क्लास के टिकट के लिए देने होंगे 100 रुपये।

चार्ट बनने के बाद डुप्लीकेट टिकट के लिए किराए का आधा दाम देकर जारी होगा टिकट।

डुप्लीकेट टिकट बनवाने के बाद भी यदि आपको ऑरीजनल टिकट मिल जाता है तो डुप्लीकेट टिकट हो सकेगा वापस।

डुप्लीकेट टिकट की वापसी पर रेलवे काटेगा पांच प्रतिशत शुल्क।

Posted By: Inextlive