पिछले दिनों रिलीज हुई बाहुबली 2 मूवी भला कौन भूल सकता है। सिर्फ साउथ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरा इंडिया और तो और दुनिया के तमाम देशों के दर्शक बाहुबली फिल्म और उसके एक्‍टर्स के दीवाने हो गए थे। इस दिल में मौजूद माहिष्मती साम्राज्य का विशालकाय महल दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। अब माहिष्मती साम्राज्य का वही भव्‍य किला कोलकाता में बनाया गया है। अंतर यह है कि यहां पर शिवगामी देवी नहीं बल्‍कि मां दुर्गा विराज रही हैं।

आज से पूरे देश में दुर्गा पूजा पूरे धूमधाम और परंपरा के साथ शुरु हो गई है। देशभर के तमाम बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों में एक से बढ़कर एक खूबसूरत और अनोखे दुर्गा पूजा पंडाल बनाए गए हैं, लेकिन कोलकाता के श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब द्वारा बनाया गया पूजा पंडाल सबसे अनोखा है। यह पूजा पंडाल शहर में नहीं बल्कि सोशल मीडिया के द्वारा देश दुनिया में वायरल हो रहा है। वजह यह है कि यह पूजा पंडाल बाहुबली फिल्म के माहिष्मती साम्राज्य की हूबहू कॉपी जैसा दिखता है। जरा एक बार आप भी देखिए माहिष्मती साम्राज्य का यह नया और अनोखा रुप।


पानी की एक बोतल की कीमत है 65 लाख, किसमें हैं इसे खरीदने की हिम्मत 

इस दुर्गा पूजा पंडाल के गेट पर स्वागत करते हुए विशालकाय हाथी और झाड़ बत्ती फिल्म के माहिष्मती महल की याद दिलाती हैं। प्रभास और बाहुबली के फैंस को यह पूजा पंडाल वाकई दीवाना करने वाला है। इस दुर्गा पूजा पंडाल एक वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह से छाया हुआ है। बाहुबली फिल्म के माहिष्मती टाइटल सॉन्ग के साथ इस पूजा पंडाल का यह वीडियो वाकई देखने लायक है। सूत्रों के मुताबिक कोलकाता शहर का यह सबसे महंगा पंडाल तकरीबन 10 करोड रुपए में बनकर तैयार हुआ है, हालांकि इस पूजा पंडाल के ऑर्गनाइजर्स ने इसकी कीमत को लेकर अभी तक कोई दावा नहीं किया है।  वैसे कीमत चाहे जो भी हो लेकिन माहिष्मती साम्राज्य के महल में विराजी हुई मां दुर्गा को देखने का आनंद बाहुबली फिल्म से किसी भी मामले में कम नहीं होगा।

 

 

 

20 साल से एक ही टी-शर्ट पहन रहा है यह आदमी, वजह! दिल छू लेगी आपका

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra