Patna: इस बार डाकबंगला चौराहा पर मां अपने भक्तों को शोर मंदिर में दर्शन देंगी. तमिलनाडु के महाबलीपुरम स्थित शोर मंदिर की तर्ज पर डाकबंगला में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. इस पंडाल की खासियत होगी कि इसके निर्माण में रेशम पटुआ चट थरमोकोल धान की मूढ़ी एवं चटाई का यूज किया जाएगा.


कोलकाता से बुलाए गए एक्सपर्ट  90 फीट के पंडाल को लोग काफी दूर से ही देख सकते हैं। पंडाल सहित सजावट को लेकर इस बार लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट करने के लिए कोलकाता से कई लाइट एक्सपर्ट को बुलाया जा गया है। इसकी जानकारी देते हुए नवयुवक संघ श्री दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष संजीव प्रसाद टोनी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक्स इस बार लोगों को अपनी बिजली से कई तरह की चीजें पेश करेंगे। 250 मेंबर रखेंगे भीड़ पर नजर संस्था के अध्यक्ष संजीव प्रसाद टोनी ने बताया कि कोतवाली थाना चौराहा से लेकर डाकबंगला चौराहा तक लोगों की सिक्योरिटी में कमेटी के 250 वालेंटीयर लगे रहेंगे। वे विभिन्न जगहों पर घूमते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंंगे। सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए ऊंचे टावर का भी निर्माण किया जा रहा है।लाइट से दिखेगा अद्भुत नजारा
लाइट के माध्यम से बच्चों के लिए सर्कस, एक बड़ा अजगर सांप, मां दुर्गा की पूजा करते हुए दो बच्चे, एक बड़ा भालू, मिक्की माउस मैकेनिकल के माध्यम से दिखाई देगा। लेड लाइट के माध्यम से दुर्गापूजा, गणेश पूजा, कालीपूजा, छठ पूजा, रक्षा बंधन, होली, दिवाली, क्रिसमस आदि पर्व की झांकी दिखाई जाएगी। रोड पिलर से पृथ्वी से ऊपर बाज को उड़ते हुए दिखाया जाएगा। साथ ही राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के कैंपस में भगवान श्री साई बाबा के भव्य कीर्तन कार्टून के माध्यम से पेश किया जाएगा। वहीं मां दुर्गा के विभिन्न रूपों को छोटी कन्याओं के माध्यम से पेश किया जाएगा।

Posted By: Inextlive