राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज बड़ी सफलता हासिल की। और एक अभियान के तहत छापा मारकर सहारनपुर के देवबंद में जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े 13 संदिग्‍ध आतंकवादियों को अपने कब्‍जे में कर लिया। चार संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया गया है जिसमें से एक का नाम शारिक बताया जा रहा है जो कुख्‍यात अपराधी है।


कई दिनों से जारी है अभियान राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) और दिल्ली पुलिस की टीम ने मिल कर काम करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के 13 सदिग्ध आतंकियों को धर दबोचा है। कई दिनों से जारी अभियान में इस संगठन के आठ संदिग्ध आतंकी पहले दिल्ली से गिरफ्तार किए गए। टीम ने इन संदिग्धों को आइईडी के साथ दबोचा है। खतरे की आशंका को देखते हुए केन्द्रीय गुप्तचर विभाग की रिपोर्ट पर प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा व डीजीपी जावीद अहमद ने एटीएस टीम को भी देवबंद व उसके आसपास मदद के लिए भेज दिया है और इस क्षेत्र में हाईअलर्ट घोषित कर दिया है।अब तक 13
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम के सूत्रों अनुसार स्पेशल टीम के छापे में अभी तक 13 संदिग्ध आतंकी पकड़े गए हैं। इनसे हुई पूछताछ से पता चला है इनका संबंध जैश ए मोहम्मद से है। इस स्पेशल सेल को आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली और आसपास के राज्यों में छापा मारकर 12 संदिग्ध आतंकियों को धर दबोचा। इनके पास से विस्फोटक डिवाइस बरामद की गई है। सहारनपुर के देवबंद के मोहल्ला बड़जियाउलहक से कल देर रात संदिग्ध आतंकी शाकिर को हिरासत में लिया गया। इसी की निशानदेही पर तीन ओर संदिग्ध आतंकी इस क्षेत्र से हिरासत में लिए गए। पुलिस के अनुसार अभी तक दिल्ली, देवबंद व विभिन्न स्थानों से मारे गए छापे में 13 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए गए है।सूत्रों के अनुसार करीब एक महीने पहले से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को इंटेलीजेंस इनपुट मिला था कि दिल्ली तथा एनसीआर के साथ ही पड़ोसी राज्यों में कुछ संदिग्ध आतंकवादी जो जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते हैं वो दिल्ली में घुस चुके हैं। हालांकि वो किस मकसद से घुसे हैं ये नहीं पता था पर इतना पता था कि वो कहां रुक रहे हैं, और कुछ स्लीपर सेल उनकी मदद कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन जगहों पर छापेमारी की जिसमें 13 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया। सभी 13 संदिग्ध दिल्ली और उप्र के देवबंद से पकड़े गए हैं। दिल्ली से 9 और देबबंद से 4 पकड़े गए हैं। हिरासत में लिए संदिग्धों में से एक साजिद नाम के लड़के को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के चांद बाग इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इनकी दिल्ली व उसके आसपास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश थी।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth