ऋतिक रोशन और टाइगर श्राॅफ की अपकमिंग फिल्म वाॅर की शूटिंग की वजह से दुनिया के 15 शहर थम गए थे। दरअसल उन शहरों में शूटिंग की वजह से कई-कई घंटों के लिए आवाजाही रोक दी गई थी...


कानपुर (फीचर डेस्क)। एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन मूवी वॉर की शूटिंग सात अलग-अलग देशों के 15 शहरों में की गई है, लेकिन इन सारे शहरों में से सबसे बेहतरीन शूटिंग पुर्तगाल के शहर पोर्टो में हुई। वॉर के एक बड़े एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के चलते इस शहर के सबसे बड़े पुल को दो दिनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया ।मेन पुल बंद रहा दो दिन


मूवी के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बताया, 'हमने पोर्टो में ऋतिक और टाइगर के बीच एक हाई स्पीड एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की। इस जबरदस्त सीन में टाइगर को ऋतिक का पीछा करना था और इसके लिए पोर्टो में मेन करना था और इसके लिए पोर्टो में मेन पुल को दो दिनों के लिए बंद करने की जरूरत थी। मेन पुल होने के चलते लोकल लोग काफी हैरान थे। यह पहला मौका था जब पोर्टो शहर की रफ्तार 48 घंटों के लिए रूकी रही।War Official Trailer: शुरू हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर'कभी नहीं हुआ शहर का लॉकडाउन

उन्होंने आगे कहा, यहां के लोगों ने अपने शहर को कभी भी ऐसे लॉकडाउन मोड में नहीं दे१ा था और वे इस बात के लिए काफी एक्साइटेड भी थे। कुछ लोग तो लोकेशन पर भी पहुंचे गए कि आखिर किस फिल्म ने पुल को बंद कर दिया है। ऋतिक और टाइगर की एक्शन और दोनों के बेहतरीन स्टंट सीन्स दे१ वे लोग हैरान भी नजर आए।'features@inext.co.inटाइगर-ऋतिक में शुरू हुई 'वॉर', 2 अक्टूबर को दोनों स्टार्स के बीच होगा घमासान, जीतेगा कोई एक

Posted By: Vandana Sharma