-दयानंद हॉस्पिटल में बच्चे की उपचार के दौरान मौत

-मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर काटा हंगामा

-परिजनों का आरोप बेहोशी की दवाई की ओवर डोज के कारण हुई बच्चे की मौत

Meerut:

दयानंद हॉस्पिटल में इलाज के लिए आए एक बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर पर गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर पहुंची लालकुर्ती पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए परिजन आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़े रहे।

क्या है मामला

ब्रह्मपुरी निवासी स्पर्श समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं, जबकि उनकी पत्नी कविता बिजली विभाग में कर्मचारी है। स्पर्श का चार वर्षीय पुत्र आदित्य नर्सरी एजुकेशन का छात्र था। बताया जाता है कि बुधवार को खेलते समय आदित्य के मुहं में प्लास्टिक का कोई टुकड़ा घुस गया। परिजनों ने आदित्य को छिपी टैंक स्थित डॉक्टर क्षितिज को दिखाया, जिस पर डॉक्टर ने एक माइनर ऑपरेशन के जरिए प्लास्टिक का टुकड़ा बाहर निकालने की बात कही। आरोप है कि आपरेशन के लिए डॉक्टर प्रदीप गर्ग ने बच्चे को नशे का दवाई लगाई। ऑपरेशन के घंटो बाद भी जब आदित्य को होश नहीं आया तो डॉक्टर ने उसको दयानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत पर परिजनों ने डॉक्टर पर बच्चे को नशे की ओवर डोज देने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची लालकुर्ती पुलिस ने लोगों को शांत करने का प्रयास किया। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

परिजनों की तहरीर पर डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विजय कुमार सिंह, एसओ लालकुर्ती थाना

Posted By: Inextlive