-दशमी पर रामलीला कमेटी में रावण वध का हुआ मंचन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शहर में चल रही रामलीला में विजय दशमी के दिन रावण वध के मंचन के साथ ही रामलीला का समापन हो गया। श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से दशमी के मौके पर राम व रावण युद्ध के प्रसंग का मंचन किया गया। इस दौरान राम और रावण के बीच हुए भयंकर युद्ध के मंचन के बाद रावण वध की परम्परा का निर्वाहन किया गया। रावण वध के साथ ही चारों तरफ भगवान श्री राम के जयकारों के उद्घोष ने पूरे माहौल को राममय बना दिया। दूसरी तरफ दशमी को दारागंज रामलीला कमेटी और श्री महंत बाबा हाथीराम पजावा रामलीला कमेटी की ओर से अलग-अलग स्थानों पर रावण दहन का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

स्मारिका का विमोचन

श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से 40वें वर्ष की स्मारिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की दुर्लभ प्राचीन ग्रन्थों, वेद वेदांग,दर्शन,धर्म, अध्यात्म आदि विषयों को समाहित किया गया। जस्टिस नीरज तिवारी ने स्मारिका का विमोचन करते हुए कहा कि यह सराहनीय है कि पथरचट्टी पिछले 40 वषरें से निर्बाध एक स्तरीय पत्रिका का प्रकाशन कर रही है , पत्रिका का मूल उद्देश्य धर्म और दर्शन के प्राचीन भारतीय वाङ्गमय से अपरिचित सामान्य लोगों को उनका ज्ञान कराना है। जिससे उसे पढ़ने वाले लोगों का ज्ञान बढ़ सके। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर मध्य रेलवे के उप महा प्रबंधक अंशु पांडेय ने स्मारिका को पथरचट्टी की एक साहित्यिक उपलब्धि बताया , रामलीला की प्रशंसा की। स्मारिका विमोचन के इस अवसर पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती भी मौजूद रहे और अपना आर्शिवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष पं। मुकेश पाठक व संचालन कमेटी प्रवक्ता लल्लूलाल गुप्ता सौरभ ने किया। इस मौके पर धमर्ेंद्र कुमार भइया जी , सतीश चंद्र केसरवानी , कन्हैया लाल गुप्ता, रमेश कुमार जयसवाल, राजीव गुप्त बिट्टू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive