बिजली विभाग के आगरा और अलीगढ़ मंडल में शुरू थाने

बिजली चोरों पर होगी सख्त कार्रवाई

आगरा। बिजली विभाग को चोरी के मुकदमे लिखाने के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा। अब विभाग के पास थाने भी अपने है और पुलिस भी अपनी है।

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) ने 21 जिलों में से आगरा और अलीगढ़ मडल के करीब पांच जनपदों में पुलिस थाने शुरू कर दिए हैं। आगरा, मथुरा, फीरोजाबाद, अलीगढ़ और हाथरस में बिजली चोरी पर पुलिस कड़ाई से शिकंजा सकने लगी है। आगरा में भी तक तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और और अलीगढ़ में दो। बाग करीब दस सितंबर को बिजली अधिकारी व प्रवर्तन दल की टीम ने बिजली चोरों पर छापामारी की थी। बाग रोहता के ब्रज नंदन पर 1546 किलोवाट, विनोद चौधरी पर 1711 किलोवाट, मनोज कुमार 1548 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई है। कमला नगर स्थित डीवीवीएनएल कार्यालय के पास संचालित थाने में विद्युत अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

पुलिस की गिरफ्त में होंगे चोर

बिजली अधिकारी चोरी पकड़कर संबंधित क्षेत्र के थाने में मुकदमा दर्ज कराने जाते थे। थानों में मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता था। बिजली कर्मचारी एसएसपी तक गुहार लगाते थे। थाने संचालित होने से उनकी यह परेशानी दूर हो सकती है।

Posted By: Inextlive