द्वारिका पीठ के धर्मगुरु शंकरार्चाय स्वारूपानंद ने न्यूज चैनल के पत्रकार को जड़ा थप्पड़ जड़कर ले ली है बड़ी मुसीबत


क्यों जड़ा थप्पड़द्वारिका पीठ के शंकरार्चाय स्वारूपानंद एक पत्रकार को थप्पड जड़ के फस गए मुसीबत में. शंकरार्चाय स्वारूपानंद ने जबलपुर के एक न्यूज चैनल के पत्रकार को थप्पड़ जड़ा है. पत्रकार ने भाजपा के पीएम केंडिडेट नरेंद्र मोदी के बारे पीएम बनने से रिलेटेड सवाल पूछा था. जिसपर शंकरार्चाय स्वारूपानंद ने उसे गुस्से में आकर थप्पड़ जड़ दिया. शंकरार्चाय स्वारूपानंद ने पत्रकार को 'भाग' बोलते हुए थप्पड़ जड़ दिया. ये घटना दो दिन पहले की है लेकिन विडियो आज सामने आया है. क्या था पत्रकार का सवालपत्रकार ने शंकरार्चाय स्वारूपानंद से सवाल पूछा था कि केजरीवाल और मोदी के बीच बेहतर पीएम कौन है? इस साल पर धर्मगुरु शंकरार्चाय स्वारूपानंद ने रिपोर्टर को थप्पड़ जड़ दिया. स्वारूपानंद ने कहा कि 'फालतू बात करते हो', 'राजनीति पर बात नहीं करनी है'. संतों के गुस्से को भी आर्शिवाद समझो
शंकरार्चाय स्वारूपानंद की इस हरकत के बाद धर्मगुरु प्रमोद कृष्णन ने उनका पक्ष लिया है. कृष्णन ने कहा है कि धर्मगुरुओं के गुस्से को भी आर्शीवाद मानना चाहिए. शंकरार्चाय स्वारूपानंद के शिष्य ने कहा कि पत्रकार धर्मगुरु के मुंह के बहुत करीब आ गया था. जिसकी वजह से शंकरार्चाय ने उसे दूर किया. शिष्य ने ये भी कहा कि डॉक्टरों ने भी 91 साल के शंकरार्चाय स्वारूपानंद को लोगों से दूर रहने को कहा है.संत हैं या भी या नहींवहीं टीवी न्यूज चैनलों के बीईए के पदाधिकारी एनके सिंह ने धर्मगुरु शंकरार्चाय स्वारूपानंद की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि जब देश के धर्मगुरु और संत ही इस तरह की हरकतें करेगें तो देश का क्या होगा वो भगवान ही जाने. उन्होंने शंकरार्चाय स्वारूपानंद की इस हरकत की निंदा करते हुए कहा कि क्या वो सचमुच में एक संत हैं भी या नहीं?

Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma