क्रिकेट के मैदान पर अपनी बैटिंग और बॉलिंग से सामने वालों को परेशान कर देने वाले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो अब अपनी सिंगिंग का जलवा ले कर आ रहे हैं। उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय इंटरटेनेमेंट कंपनी से सिंगर के तौर पर करार किया है।


वीनस म्यूजिक ग्रुप से किया है करार लांस एंजेलिस की इंटरटेनमेंट कंपनी वीनस म्यूजिक ग्रुप के साथ एक करार पर हस्ताक्षर करने बाद वेस्टंइंडीज के हर फन मौला क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो अब प्रोफेशन सिंगिंक के मैदान में उतर गए हैं। त्रिनिदाद और टोबैगो टीम के इस शानदार क्रिकेटर ने लॉस एंजेलिस की संगीत कंपनी वीनस के साथ अपने प्रेफेशनल गायकी करियर की शुरूआत कर दी है। वैसे ब्रावो पहले 'चलो-चलो' के नाम से इंडो-एंग्लो फ्यूजन भी प्रस्तुत कर चुके हैं। वीनस म्यूजिक कंपनी ने इससे पहले ग्लेडिस नाइट, लीसा निकोल्स और सोनू निगम जैसे अंतरराष्ट्रीय संगीत सितारों को अपने बैनर के तहत प्रस्तुत किया है। क्रिकेटर ब्रावो कहलायेंगे 'डीजे ब्रावो'
करार करने के बाद ब्रावो ने कहा कि इस नये मैदान में अब वे डीजे ब्रावो के नाम से पहचान बनाने की कोशिश करेंगे। वे इसे एक ब्राण्ड बनाने के प्रयास में हैं। ब्रावो ने ये भी कहा कि वे वीनस कंपनी के साथ अपनी नयी पारी शुरु करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ब्रावो को लगता है कि एशिया में उनके काफी फैंस हैं और वीनस की अप्रोच जबरदस्त है वे दोनों के साथ मिल कर इसे और ऊंचाई पर ले जा सकते हैं। इसके अलावा वे अमेरिका में भी अपने फैन्स बढाने की तैयारी में हैं।


ब्रावो चाहते हैं कि स्टेज और माइक पर भी लोग उन्हें उतना ही सीरियसली लें जितना क्रिकेट के मैदान पर लेते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक उनका प्रोफेशन क्रिकेट था अब वे संगीत और मनोरंजन की दुनिया को भी पेशे के तौर पर ही अपनाना चाहते हैं। वीनस कंपनी भी ब्रावो से काफी उम्मीदें रखती है और उनको गायक के तौर पर भी काफी गंभीर और उम्दा मानती है।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth