केशव मौर्या आज श्वेत पत्र जारी कर देंगे काम का लेखा जोखा

करिअप्पा मार्ग फ्लाईओवर का डिप्टी सीएम ने किया शिलान्यास

ALLAHABAD: योगी सरकार अपने सौ दिनों के कामकाज का ब्यौरा देने के लिए रविवार को श्वेत पत्र जारी करेगी। इसमें पिछली खामियों को दर्शाते हुए अपने कामकाज के बारे में जनता को बताया जाएगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इलाहाबाद की बढ़ती आबादी को देखते हुए आउटर ¨रगरोड की भांति इनर ¨रगरोड के निर्माण को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। शहर में 45 अरब रुपये में 76 किलोमीटर की इनर¨रग रोड बनेगी।

होगा मेला प्राधिकरण का गठन

उन्होंने बताया कि प्रयाग में 2019 में लगने वाले अ‌र्द्धकुंभ के सफल आयोजन को लेकर कुंभ मेला प्राधिकरण का गठन होगा। इसके अलावा शहर को जोड़ने के लिए गंगा में 2460 करोड़ की लागत से चार किलोमीटर का सेतु निर्माण होगा। झांसी-चित्रकूट से इलाहाबाद तक भारतीय राजमार्ग के तहत सड़क का निर्माण होगा। शहर को जाम से बचाने के लिए करिअप्पा मार्ग से फोर लेन फ्लाई ओवर का निर्माण शुरू हो गया है। जिसका शिलान्यास डिप्टी सीएम ने शनिवार को किया। बताया कि किसानों को तहसील स्तर से जल्द कर्ज माफी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद के स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल होने से विकास को गति मिलेगी, साथ ही रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे। कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि शहर का सबसे बड़ा अपराधी इस समय जेल की सलाखों के पीछे है।

शहर को मिले तोहफे

करिअप्पा द्वार से एकलव्य चौराहे तक 9020 लाख की लागत से फोर लेन फ्लाईओवर

सांसद विकास निधि से पिछले वित्तीय वर्ष में बनी 3.33 करोड़ की 31 सड़कों का लोकार्पण

मौजूदा वित्तीय वर्ष में स्वीकृत 2.15 करोड़ लागत की 26 सड़कों का शिलान्यास

Posted By: Inextlive