- प्रतिनियुक्त किए गए 18 पुलिसकर्मी, दो शिफ्टों में बांटी गई है ड्यूटी

- ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले के अड्रेस पर भेजा जा रहा है चालान

RANCHI : ई- चालान सिस्टम चौबीस घंटे और सातों दिन काम करेगा। इस बाबत 18 जवान प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इनकी शिफ्ट में आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। ट्रैफिक एसपी ने कहा कि अब किसी भी पहर में चालन सिस्टम बंद नहीं होगा। ऐसे में आप अगर कभी भी किसी वक्त ट्रैफिक रूल्स को तोड़ते हैं तो आपके घर चालान पहुंच जाएगा और फिर हर हाल में आपको जुर्माने की राशि जमा करनी होगी।

आंकड़ा 60 हजार के पार

राजधानी रांची में पहली 1 जनवरी से ट्रैफिक ई -चालान सिस्टम शुरू लागू किया गया है। पहले दिन ही जहां 48000 लोगों को ट्रैफिक रूल्स ्तोड़ते हाई डेफिनिशन कैमरे में कैद किया गया वहीं दो दिनों में यह आंकड़ा साठ हजार के करीब पहुंच गया। मालूम हो कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हाईटेक ट्रैफिक सिस्टम लागू किया है। इसके तहत चौक-चौराहे पर लगे हाई डेफिनिशन कैमरे के जरिए ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर नजर रखी जा रही है। इस सिस्टम से लोगों को अवेयर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से अभियान भी चलाया जा रहा है।

Posted By: Inextlive