कहा जा रहा है कि JSW की ओर से भले ही इंडियन प्रीमियर लीग IPL की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खरीदने की योजना को टाल दिया गया है लेकिन अब इस क्रम में ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपने कदमों को आगे बढ़ाया है। जानकारी के अनुसार इन कंपनियों ने IPL फ्रेंचाइजी को खरीदने की इच्छा जाहिर की है। मीडिया रिपोर्ट्‍स से मिली जानकारी पर गौर करें तो ई-कॉमर्स कंपनियां जैसे अमेजन फ्लिपकार्ट स्नैपडील और पेटीएम ने आईपीएल फ्रेंचाइजी को खरीदने की इच्छा जताई है।


बढ़ी BCCI की चिंता इस बारे में मंगलवार को जस्टिस लोढ़ा कमेटी ने IPL की दो फ्रेंचाइजियों (चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स) पर दो साल के लिए प्रतिंबध लगा दिया था। अब इन दोनों टीमों के हटाए जाने से BCCI की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि BCCI कुल 8 टीमों से कम में IPL का आयोजन नहीं करना चाहता है।टीम को खरीदने की है चर्चा गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले इस बात की चर्चा थी कि सज्जन जिंदल की कंपनी JSW IPL फ्रेंचाइजी RCB को खरीदना चाहती है। वहीं स्पॉट फिक्सिंग के कारण माहौल के खराब होने से अब उसने फैसले को पूरी तरह से टाल दिया है। वहीं दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भी IPL की टीमों को खरीदने की चर्चा थी। वहीं अब इसके प्रवक्ता ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है।


ये कंपनियां हैं इच्छुक

ऐसी परिस्थितयों को देखने के बाद भी कई ई-कॉमर्स कंपनियां अपने ब्रांड को फैलाने के लिए IPL से जुड़ने की इच्छा बनाए हुए हैं। पेटीएम में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट शंकर नाथ ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस समय IPL टीम खरीदने का बेहद सुनहरा मौका है। ऐसी परिस्थितयों के बावजूद वह इस क्षेत्र में अपनी पूरी पैठ बनाना चाहते हैं। जानकारी के अनुसारी पेटीएम के अलावा अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील भी टीम खरीदने की इच्छुक है।Hindi News from Business News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma