आईआईआईटी में मनाया जा रहा है सतर्कता जागरुकता सप्ताह

ALLAHABAD: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फ्राइडे को आयोजित संगोष्ठी में एनसीजेडसीसी के डायरेक्टर डॉ। गौरव कृष्ण बंसल ने अखंडता को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को समाप्त करने में जनता की भागीदारी विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार तभी समाप्त होगा, जब जनता में जागरुकता आएगी। बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेस सबसे प्रभावशाली सिद्ध हुये हैं।

आशीष चौधरी व शिवम रहे विजयी

वहीं मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रो। बीआर सिंह ने कहा कि सर्तकता सुशासन के लिए उपकरण है। उन्होंने बताया कि संस्थान के मुख्य द्वार व भवनों में बैनर-पोस्टर लगाकर सतर्कता संबंधि सूचनायें दी जा रही हैं। इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में आशीष चौधरी, पोस्टर प्रतियोगिता में शिवम कुमार एवं स्लोगन में आशीष चौधरी विजयी रहे। जागरुकता सप्ताह का समापन समारोह शनिवार को दिन में 11 बजे आयोजित होगा। वहीं रविवार को संस्थान के खेलकूद समिति द्वारा एकता मैराथन का आयोजन समीप के गांव में किया जाएगा।

Posted By: Inextlive