- डीएवी कॉलेज में छात्रों को प्रवेश के समय देनी होगी ई मेल आईडी

- स्नातक थर्ड सेमेस्टर में एडमिशन के लिए 22

के्रडिट व फिफ्थ सेम के लिए 66 क्रेडिट जरूरी

DEHRADUN: डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रों को एडमिशन के समय अब अपनी ईमेल आईडी भी देनी होगी। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक के नए नियमों को ध्यान में रखते हुए कॉलेज प्रशासन ने ये निर्णय लिया है। दूसरी ओर गढ़वाल विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ कॉलेज में स्नातक तृतीय व पंचम सेमेस्टर के प्रवेश आज से शुरू हो रहे हैं।

आज से एडमिशन

कॉलेज के प्राचार्य डॉ। देवेंद्र भसीन ने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक आंकलन समिति के नए नियमों को ध्यान में रखते हुए अब छात्रों से प्रवेश के समय ई मेल आईडी भी ली जाएगी। जिन छात्रों के प्रवेश हो चुके हैं उन्हें परीक्षा फॉर्म भरते हुए ई मेल आई डी देनी होगी। जो छात्र अब प्रवेश लेंगे उन्हें प्रवेश ओएमआर पर अपने हस्ताक्षर के नीचे ई मेल आईडी लिखनी होगी। उन्होंने बताया कि स्नातक तृतीय व पंचम सेमेस्टर कक्षाओं में प्रवेश जो आज से शुरू हो रहे हैं। उनमें तृतीय सेमेस्टर हेतु पिछली कक्षा में ख्ख् क्रेडिट व पंचम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पिछली कक्षाओं में म् क्रेडिट होना जरूरी है।

फ‌र्स्ट सेम के लिए क्ख् तक जमा होगा फार्म

प्राचार्य के अनुसार स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर मे प्रवेश के लिए प्रथम वर्ष में क्8 क्रेडिट होने आवश्यक हैं। स्नात्कोत्तर कक्षाओं में भी प्रवेश परिणाम घोषित होने के साथ तृतीय सेमेस्टर में आज से प्रवेश प्रारंभ हो रहे हैं, जबकि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु मेरिट फार्म विभागों में जमा करने की अंतिम तिथि क्ख् अगस्त है।

Posted By: Inextlive