-पैन कार्ड के आवेदकों को तत्काल आधार पर आधारित पैन उपलब्ध कराने की कवायद तेज

-इनकम टैक्स डिपार्टमेंट रियल टाइम बेसिस पर ई-पैन जारी करने के लिए प्रोसेसिंग सेंटर पर कर रहा काम

अगर आपके पास परमानेंट एकाउंट नंबर (पैन) नहीं है या अगर इसके लिए अप्लाई किया है या फिर उसमें कोई संशोधन कराना बाकी है और आपको पैन की जरूरत है तो यह खबर आपके लिए है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट एक ऐसी ऑनलाइन फैसिलिटी देने की तैयारी में जिससे आपको पैन के लिए चक्कर लगाने की जरूरत पड़ेगी न ही इंतजार करना पड़ेगा। डिपार्टमेंट अब तत्काल ऑनलाइन पैन कार्ड जारी करेगा। इसके लिए आपके आधार नंबर ऑनलाइन बताना होगा। ई-पैन की सुविधा के लिए तेजी से डेटा बेस तैयार कराया जा रहा है।

अप्लाई आसान

अगले कुछ दिनों में इस सुविधा को लांच किया जा सकता है। योजना की खास बात ये है कि इससे उनको भी मदद मिलेगी जिनके पास पहले से पैन कार्ड उपलब्ध है और उन्हें किसी वजह से ड़ुप्लिकेट कॉपी की जरूरत है। ऑनलाइन सुविधा से यह काम भी बेहद आसानी से हो जाएगा। खास बात ये भी है कि ई-पैन की सुविधा लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।

आधार से होगा वेरीफिकेशन

-ई-पैन के लिए आवेदक को अपना पूरा नाम और आधार नंबर ऑनलाइन बताना होगा, जिसके आधार पर ई-पैन तैयार होगा।

-इससे पहले वन टाइम पासवर्ड के जरिए आधार को वेरीफाई कराना होगा। इससे आधार में अंकित जन्म तारीख, एड्रेस आदि का डेटा ऑनलाइन एक्सेस होगा।

-बेसिक इंर्फामेशन के अलावा अन्य किसी दस्तावेज को अपलोड करने की जरुरत नहंी होगी।

-इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पिछले एक सप्ताह में करीब 62 हजार ई-पैन जारी किए हैं।

-इसे देश भर में लागू किया जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो अगले कुछ सप्ताह में यह सभी टैक्स पेयर्स को उपलब्ध करा दी जाएगी।

-इस सेवा के शुरू होने से आवेदक को बिना कहीं भी जाए पैन कार्ड मिल जाएगा।

अधिकारियों की माने तो यह स्कीम इनकम टैक्स सर्विसेज के डिजिटलाइजेशन का हिस्सा है। इसका मकसद बगैर किसी ऑफिस पहुंचे आधार बेस्ड पैन जारी करना है। एक बार पैन जेनरेट होने के बाद आवेदक को डिजिटल सिग्नेचर वाला पैन जारी कर दिया जाएगा। इस पैन में क्यूआर कोड होगा, जो डिमोग्राफिक डेटा के साथ आवेदक की तस्वीर को कैप्चर कर सकेगा। इसके साथ ही फ्रॉड से बचने के लिए क्यूआर कोड की इंफार्मेशन एनक्रिप्टेड होगी। सूत्रों के मुताबिक कुछ हफ्तों में सेवा शुरु होगी।

ऐसे मिलेगा 10 मिनट में मुफ्त पैन

-पैन कार्ड के लिए अब लंबा इंतजार खत्म होगा।

-अब अप्लाई करने के साथ ही पैन मिलेगा।

-इसके लिए ऑनलाइन पैन की सुविधा मिलेगी।

-इसके लिए किसी भी तरह का दस्तावेज नहीं लगेगा, सिर्फ आधार नंबर देना होगा।

-आवेदन में आधार नंबर देने पर तुरंत ओटीपी मिलेगा।

-ओटीपी वेरिफिकेशन के साथ ही ई-पैन मिल जाएगा।

-इस ई-पैन के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा।

-ई-पैन कार्ड में क्यूआर कोड होगा।

-क्यूआर कोड स्कैन करने पर पूरी डिटेल मिल जाएगी।

-इसके बाद ई-पैन का प्रिंट भी निकाला जा सकेगा।

10

लाख लोगों के पास हैं पैन कार्ड

1

हजार लोग हर रोज आवेदन करते हैं पैन के लिए

1

महीना तक लग जाता पैन कार्ड मिलने में

10

मिनट में मिल जाएगा ई पैन नयी व्यवस्था से

62

हजार ई-पैन जारी किए हैं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत

50

हजार व्यापारी रजिस्टर्ड हैं शहर में जिनके लिए पैन है बेहद जरूरी

1

लाख से अधिक अनरजि‌र्स्ट व्यापारियों को भी पड़ती है पैन की जरूरत

50

हजार से अधिक के लेन-देन पर बैंक में देना होता है पैन नम्बर

नए सिस्टम को लांच करने की तैयारी तेजी से चल रही है। बहुत जल्द ही लोगों को ई-पैन का फायदा मिलने लगेगा।

डॉ। सुनिल माथुर, प्रधान आयकर आयुक्त

Posted By: Inextlive