शनिवार को ही हुई है इस व्यवस्था की शुरुआत

अब नहीं जारी होगी किसी को भी फिजिकल पास

prayagraj@inext.co.in

आनलाइन पास जारी किये जाने की व्यवस्था का पहले ही दिन शनिवार को दो सौ से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया। अल्लापुर में बहन के साथ लॉकडाउन में फंसे दीपक त्रिपाठी का पहला ई-पास जारी हुआ। उन्होंने मोबाइल से ही इसके लिए आवेदन किया, जिसे एडीएम वित्त एवं राजस्व एमपी सिंह ने जारी किया। इसके अलावा चिकित्सकों, छोटे दुकानदारों ने वाहनों का ई-पास जारी कराया। गैर जनपद जाने के लिए भी कई लोगों ने ई-पास जारी कराया।

कैसे करें पास के लिए आवेदन

गूगल पर प्रयागराज डॉट एनआइसी डॉट इन सर्च करें

इसके बाद दिखने वाली तमाम विकल्प में प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर क्लिक करें

इन्फार्मेशन बाक्स में सबसे ऊपर ई-पास मैनेजमेंट सिस्टम फॉर कोविड-19 लॉकडाउन को क्लिक करें।

इसके बाद ई-पास के अप्लाई का विकल्प आएगा

यहां क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर फिल करें

इस पर ओटीपी आएगा, उसे डालने पर आवेदन आएगा।

आवेदन को भरें और फिर अप्लाई कर दें

कुछ ही देर में आपका ई-पास जारी हो जाएगा।

ई-पास जारी होने पर उसे मोबाइल पर डाउनलोड कर लें

कहीं जाने पर उसे पुलिस को दिखा सकते हैं।

जिले में एसडीएम, बाहर को एडीएम

जिले में किसी स्थान पर जाने के लिए संबंधित तहसील के एसडीएम को नोडल अफसर बनाया गया है जो ई-पास जारी करेंगे, जबकि जिले के बाहर जाने के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Posted By: Inextlive