- मोबाइल में पासवर्ड सेव करना भी बन सकता है ठगी का कारण

-साइबर सेल पासवर्ड को सीक्रेट रखने की दे रहे हैं सीख

आई एक्सक्लूसिव

सुंदर सिंह

Meerut : मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद डिजिटल पेमेंट का जोर बढ़ गया है। लेकिन इसके इतर ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त आपको कुछ खास सावधानी भी बरतनी चाहिए। साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक मोबाइल फोन में में बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड आदि सेव करते हैं, तो इस आदत को बदल लें। मोबाइल की फोन बुक, मैसेज बॉक्स, ईमेल आदि में सेव किए पासवर्ड हैकर तक पहुंच सकते हैं। जिसके चलते आप आसानी से ठगी का शिकार हो सकते हैं।

जागरुकता की जरूरत

ऑनलाइन ट्रांजिक्शन की बढ़ती सक्रियता के साथ साथ खास सावधानी की भी जरूरत होती है। इसके लिए अपने पासवर्ड की गोपनीयता रखें। ताकि साइबर ठग आपके साथ धोखाधड़ी ना कर सके। बीते दिनों साइबर के मामले बढ़ रहे हैं। आईटी एक्सपर्ट संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ई-पेमेंट करने से पहले कुछ सावधानी बरतनी जरूरी है।

क्या बरते सावधानी

- ओपन वाई-फाई का प्रयोग न करें, इससे आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।

-जिस बैंक की साइट के आखिर में एस सिक्योर न लिखा हो, वो फेक साइट हो सकती है।

-ऑनलाइन निजी जानकारी फोन नंबर, बैंक डिटेल, पासवर्ड आदि किसी को शेयर न करें।

- अपना पासवर्ड मैसेज के जरिए किसी करीबी को भी सेंड न करें, और न ही पासवर्ड को मोबाइल फोनबुक, फोटो गैलरी, ईमेल आदि में सेव करें।

- एक अच्छे एंटी वायरस प्रोग्राम का इस्तेमाल करें, समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें।

ई-पेमेंट में पासवर्ड चोरी के मामले आए हैं। जिसके बाद सतर्कता बरतने की बात कही गई है। हैकर्स पर नजर रखी जा रही है।

कर्मवीर, साइबर सेल प्रभारी

Posted By: Inextlive