- सिटी के मेन रूट्स पर ई रिक्शा संचालन की मांग कर रहे संचालक

- विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने ही ई रिक्शा में लगा दी आग, हड़कंप

देहरादून,

सिटी के मेन रूट्स पर ई-रिक्शा संचालन की मांग कर रहे ई-रिक्शा संचालकों ने मंडे को जमकर हंगामा किया। परेड ग्राउंड में इकट्ठे हुए ई-रिक्सा संचालकों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने ही ई रिक्शा पर आग लगा दी। इसके बाद धरनास्थल पर आंदोलन कर रहे दूसरे संगठनों में भी हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और फायर सर्विस मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की, इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर नोक-झोंक भी हुई। ई रिक्शा एसोसिएशन के कई पदाधिकारियों व संचालकों के खिलाफ डालनवाला थाने में केस दर्ज किया गया है। देर शाम पूर्व सीएम हरीश रावत भी धरना स्थल पर पहुंचे और ई-रिक्शा संचालकों की डिमांड को लेकर सीएम से बात करने का आश्वासन दिया।

मेन रूट्स पर ई-रिक्शा संचालन को लेकर आंदोलन

सिटी के मेन रूट्स पर ई-रिक्शा के संचालन को लेकर कई दिनों से ई-रिक्शा संचालक अड़े हुए हैं। करीब डेढ़ हफ्ते से परेड ग्राउंड में धरना जारी है। आंदोलनकारियों ने बीती 27 जनवरी को सचिवालय कूच भी किया था। लेकिन, गत दिनों पुलिस व परिवहन विभाग ने सिटी में ई-रिक्शा के लिए रूट घोषित किए हैं। जिसको ई-रिक्शा संचालक व चालक मानने को तैयार नहीं हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष रवींद्र त्यागी ने बताया कि कर्ज के बोझ के तले परेशान व हताश मोथोरावाला स्थित संजू ने अपना ई-रिक्शा आग के हवाले कर दिया। संघ ने अल्टीमेटम दिया कि जब तक उनकी डिमांड पूरी नहीं होंगी। वे ऐसे ही अपने ई-रिक्शा आग के हवाले करते रहेंगे। इस दौरान पुलिस ने यूनियन के पदाधिकारी व संघ के लीगल एडवाइजर रॉबिन त्यागी को मौके से हिरासत में लेते हुए अपने साथ ले जाने की कोशिश की। जिसका ई-रिक्शा संचालकों ने विरोध किया। इसी दौरान आंदोलनकारियों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की होने लगी और लीगल एडवाइजर रॉबिन को आंदोलनकारियों ने छुड़ा लिया। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने संघ के कई पदाधिकारियों के खिलाफ डालनवाला थाने केस दर्ज किया है।

Posted By: Inextlive