महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में वह सीबीआई की जांच रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस बीच दिवंगत अभिनेता के दोस्तों ने ऐलान किया कि वे सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग में 2 अक्टूबर से भूख हड़ताल पर जा रहे हैं।


मुंबई (एएनआई)। सुशांत सिह राजपूत की माैत के मामले में सोमवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि वह भी बाॅलीवुड अभिनेता की मौत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निष्कर्षों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कि बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के माैत मामले की मुंबई पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी, लेकिन इसे अचानक सीबीआई को सौंप दिया गया था। ऐसे में अब हमें भी इतंजार है कि आखिर सीबीआई ने इस मामले में क्या खोजा है। उन्होंने दावा किया कि मामले में सीबीआई की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है। लोग पूछते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया है या फिर उनका मर्डर हुआ है। 2 अक्टूबर से भूख हड़ताल पर जा रहे सुशांत के दोस्त
एक्टर की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद गृह मंत्री देशमुख ने कहा था कि मुंबई पुलिस मामले में सीबीआई को पूरा सहयोग दे रही है। इस बीच दिवंगत अभिनेता के दोस्तों गणेश हिवारकर और अंकित आचार्य ने आज ऐलान किया कि वे सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग में 2 अक्टूबर से भूख हड़ताल पर जा रहे हैं। बता दें कि बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में अपने आवास पर मृत पाए गए थे। एक्टर की माैत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी जांच में जुट गया है। इसमें 18 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभिनेत्री सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर के बयान भी मामले में दर्ज किए गए हैं।

Posted By: Shweta Mishra