आमिर खान के बर्थ डे पर हम आपको सुनाते हैं वो आमिरनामा जो उनके मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट बनने से पहले की उनकी जर्नी के बारे में बतायेगा.


आज आमिर खान 49 इयर के हो गए हैं. उन्हें बॉलिवुड में मिस्टर परफेक्शनिट के नाम से भी बुलाया जाता है. कैसी थी उनकी लाइफ जब वो सुपर स्टार और सुपर हिट खान तिकड़ी के मेंबर नहीं बने थे. आइए आपको ले चलते हैं आमिर खान की अर्ली लाइफ के गलियारों में.


बॉलिवुड की बड़ी फिल्मी फेमिली में से एक हुसैन फेमिली में ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन के घर मुहम्मद आमिर हुसैन खान 14 मार्च 1965 में पैदा हुए. उनके फादर फेमस फिल्म प्रोड्यूसर थे. आमिर के अंकल नासिर हुसैन भी एक बड़े फिल्म मेकर थे, लेकिन सबसे अलग उनके ग्रेट ग्रैंड अंकल फेमस फिलॉस्फर और फ्रीडम फाइटर मौलना अब्दुल कलाम आजाद थे. अपने चार सिब्लिंग्स में से आमिर सबसे बड़े हैं. आमिर के छोटे भाई फैजल खान हैं जिन्होंने मेला नाम की मूवी में उनके साथ काम काम किया है. उनकी दो सिस्टर्स फरहत और निकहत खान हैं जिनमें से एक बेटे हैं एक्टर इमरान खान जो अब बॉलिवुड में अपनी जगह बना चुके हैं. आमिर खान ने दो शादियां कीं पहली रीना दत्ता से जिनसे उनका डाइर्वोस हो चुका है. इन दोनों के दो बच्चे हैं जुनैद और इरा. सेकेंड किरन रॉव से जो अब उनके साथ है और दोनों का एक सेरोगेट बेबी है आजाद जिसका नाम उनके ग्रेट ग्रैंड अंकल के नाम से इंस्पायर्ड है.  अपने चाइल्डहुड में आमिर ने दो कैमियो प्ले किए एक अपने अंकल नासिर हुसैन की सुपर हिट फिल्म 'यादों की बारात' में और दूसरा 1974 में आयी फिल्म 'मदहोश' में. आमिर की स्कूलिंग स्टार्ट हुई जे बी पाटिल स्कूल से इसके बाद वो सेंट एनीज हाई स्कूल बांद्रा में आ गए. अपनी नाइंथ और टेंथ स्टेंर्डड की स्टडी आमिर ने बाम्बे स्कॉटिश स्कूल माहीम से पूरी की. अपने स्कूल डेज में आमिर का इंट्रेस्ट स्टडीज से ज्यादा र्स्पोटस में था और वो स्टेट लेबिल के टेनिस प्लेयर रह चुके हैं. उन्होंने नारसीमुंजी कॉलेज मुंबई से टवेल्थ स्टेंर्डड कंप्लीट किया लेकिन उससे पहले ही उनका ध्यान स्टडीज से हट कर एक्टिंग और थियेटर में लगने लगा था और फाइनली उन्होंने आगे स्टडी का आइडिया ड्राप कर दिया.   

सोलह साल की उम्र में ही उन्होंने अपने फ्रेंड आदित्य भट्टाचार्य के साथ मिल कर एक एक्सपेरिमेंटल साइलेंट डाक्युमेंटरी फिल्म बनाई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें कुछ हजार रुपए का फंड मिला था फेमस करेक्टर एक्टर डाक्टर श्रीराम लागू से और इस फिल्म में उन्होंने नीना गुप्ता के साथ लीड रोल प्ले किया था. इसके साथ ही आमिर ने थियेटर ग्रुप अवंतर भी ज्वाइन किया जिसके साथ करीब डेढ़ साल तक बैक स्टेज रिस्पांसिबिलिटी संभालने के बाद एक गुजराती प्ले में उन्हें एक्ट करने का चांस मिला, ये प्ले फेमस पृथ्वी थियेटर में स्टेज किया गया था. इसके बाद उन्हें दो हिंदी और एक इंगलिश प्ले में भी एक्टिंग का चांस मिला. बाद में वो अपने अंकल नासिर हुसैन के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर बन गए और फिल्म 'मंजिल मंजिल' और 'जबरदस्त' में उन्हें असिस्ट किया.

नासिर हुसैन को असिस्ट करने के साथ ही आमिर खान FTII पुणे के लिए डाक्युमेंट्रीज में भी एक्टिंग करते थे जहां उन्हें डायरेक्टर केतन मेहता ने नोटिस किया और अपनी लो बजट फिल्म 'होली' में काम करने का चांस दिया. 'होली' में उनका छोटा सा रोल था और फिल्म को खास सक्सेज भी नहीं मिली, लेकिन इस फिल्म के कारण ही उनके कजिन मंसूर अली खान ने उन्हें रिक्ग्नाइज किया और अपनी डायरेक्शन डेब्यु 'कयामत से कयामत' तक में जूही चावला के साथ लीड रोल में कास्ट किया. 'कयामत से कयामत तक' के साथ आमिर और जूही सुपरहिट हो गए. फिल्म को सात फिल्म फेयर अवॉर्ड मिले जिसमें से एक आमिर को बेस्ट एक्टर मेल डेब्यु के लिए दिए गया. इसके बाद आयी 'राख' जो उतनी हिट तो नहीं हुई पर उसे क्रिटिकल एक्लेम मिला और बाद में कल्ट फिल्म का दर्जा भी. कुछ फ्लॉप और कुछ सुपर हिट के साथ आमिर की गाड़ी चल निकली और 'लगान', 'रंग दे बसंती' जैसी फिल्मों के साथ उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट की पहचान मिली और 'तारे जमीन पर' से डायरेक्टर का ऑनर. 'सत्यमेव जयते' जैसे सोशल इश्यूज बेस्ड टी वी शो के साथ उन्हें सोशल एक्टिविस्ट का ऑनर भी मिला. आज आमिर खान सही और स्टैंडर्ड प्रेजेंटेशन की गारंटी बन चुके हैं, उनके बर्थ डे हमारी बेस्ट विशेज.         Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra