Earth Day 2023 Quotes Images Poster Slogans SMS Greetings Gif Stickers Status wishes Hindi: अर्थ डे यानि हमारी धरती का दिन। हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे को याद दिलाते हैं कि धरती हम सब की है और हम सब इस धरती के हैं तो इसके संतुलन को बनाए रखने की कसम खाएं ताकि धरती के साथ ही हम सब भी खुश रहें। इस अर्थ डे पर खूबसूरत मैसेज और वॉलपेपर भेजकर सभी को दें धरती का यह संदेश।

कानपुर। Happy Earth Day 2023 Quotes, Images, Poster, Stickers, SMS, Status, Greetings in Hindi : अमेरिका में 22 अप्रैल 1970 में शुरु हुआ अर्थ डे पूरी दुनिया को धरती के संतुलन के प्रति जागरुक रहने का संदेश देता है। धरती के सिस्‍टम और इसके पर्यावरण को बचाए रखने से जुड़े किसी मूवमेंट का प्रचार करने और लोगों को अपनी धरती का ख्‍याल रखने की याद दिलता है अर्थ डे। ऐसे तो इस दिन पर देश दुनिया में तमाम इवेंट और एक्‍टीविटीज आयोजित की जाती हैं, लेकिन इस साल लॉकडाउन के कारण ज्‍यादातर देशो में लोग घर पर रहकर ही अर्थ डे मनाएंगे। वैसे कोरोना महामारी के दौरान पूरी धरती पर प्रदूषण आदि बहुत कम हो चुका है, लेकिन लोग तो सुधरेंगे नहीं, लॉकडाउन खुलते ही लोग या फिर सरकारें धरती पर मनमानी शुरु कर देंगी। तो हम सभी इस मौके पर कहीं जा तो सकते नहीं, ऐसे में अर्थ डे पर सभी को धरती की रक्षा करने का संदेश तो देना बनता ही है।

Earth Day 2023 Quotes, Images, Greetings, Shayari, SMS, Status, Messages, Earth HD images: इस अर्थ डे पर सबके साथ मिलकर धरती को ऐसे कहें थैंक्‍यू, ताकि आप दिल से महसूस कर सकें वो खुशी जो आपको धरती मां से मिलती है। यहां दिए कुछ सबसे खास मैसेज, कोट्स, स्‍टेट्स और इमेजेस में से चुनें अपनी पसंद का स्‍लोगन और दिल खोलकर भेज दीजिए सभी को।

1:

धरती बचाओ, जीवन बचाओ, जीवन खुशहाल बनाओ

पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं

2:

अर्थ (Earth) का कुछ करो, नहीं तो अनर्थ हो जायेंगा

Save Earth Save Life

Happy Mother Earth Day 2023

3:

आने वाली पीढ़ी है प्यारीं, तो पृथ्वी को बचाना है हमारी जिम्मेदारी

Happy Earth Day 2023

4:

पृथ्वी हमारा घर है, और घर को नष्ट नहीं करते

हैप्‍पी अर्थ डे

5:

पृथ्वी की परवाह, यानि आने वाले जन्म के लिए परवाह

पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं

6:

पृथ्वी हमारी नहीं, हम पृथ्वी के हैं।

Happy Mother Earth Day

Earth Day 2020: Famous Quotes by Gandhi ji & others

- पृथ्वी हर आदमी की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त है, लेकिन हर आदमी के लालच को पूरा करने के लिए नहीं। गांधी जी

- अर्थ स्पेसशिप पर कोई यात्री नहीं है, बल्कि हम सभी इसके क्रू हैं। - मार्शल मैक्लुहान

- स्वयं को जानने और अपने मूल्यों को पहचानने के लिए मनुष्य को पृथ्वी को महसूस करना चाहिए ... ईश्वर ने जीवन को सरल बनाया। यह आदमी है जो इसे मुश्किल बनाता है। - चार्ल्स ए. लिंडबर्ग

- पृथ्वी फूलों में हंसती है। - राल्फ वाल्डो इमर्सन

Posted By: Chandramohan Mishra