दिल्ली में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए। वहीं उत्तराखंड में भी धरती के हिलने से लोग काफी दहशत में है। भूकंप का केंद्र नेपाल था। नेपाल में भूकंप के बाद बुधवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई।


नई दिल्ली (एएनआई)। Earthquake in Delhi-Uttarakhand : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र नेपाल के दोती जिले में दीपायल था और भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे आंकी गई है। इस संबंध में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर नेपाल में इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में भूकंप के झटके सुबह करीब 1.57 बजे महसूस किए गए। बड़ी संख्या में लोग गहरी नींद में सो रहे थे लेकिन भूकंप के झटके को महसूस होते ही आधी रात को घरों से बाहर निकल आए। उत्तराखंड में 4.3 तीव्रता का भूकंप
इसके अलावा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में जमीन के नीचे 5 किमी की गहराई में भूकंप के झटके महसूस किए गए। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने कहा, हम एक ऑटो से उतर रहे थे जब हमें झटके महसूस हुए। ऑटो चालक भी डर गया और जैसे ही मैंने चारों ओर देखा, मैंने देखा कि दूसरों को भी यह महसूस हुआ। इससे मैं वहीं पर रुक गया। नेपाल में भूकंप के बाद बुधवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई।

Posted By: Shweta Mishra