- भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले की मुनस्यारी तहसील में, रिक्टर स्केल पर 4.5 मैग्नीट्यूट मापी गई तीव्रता

- भूकंप के कारण कई मकानों में आई दरारें

PITHORAGARH: चीन-नेपाल सीमा से लगे पिथौरागढ़ के साथ ही आसपास के क्षेत्र में मंगलवार सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया। सुबह करीब साढ़े सात बजे आए झटके से लोग दहशत में आ गए। कुछ घरों में दरारें भी आई हैं। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले की तहसील मुनस्यारी में ही दस किलोमीटर की गहराई में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मैग्नीट्यूट थी।

पिथौरागढ़ की धरती डोली

मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे पिथौरागढ़ जिले में धरती डोल उठी। यह झटका करीब चार सेकेंड तक महसूस किया गया। घबराए लोग घरों से बाहर निकल गए। जिला प्रशासन के अनुसार मुनस्यारी क्षेत्र में कुछ मकानों की दीवारों पर हल्की दरारें आई हैं। प्रशासन ने सभी राजस्व टीमों को भूकंप से हुए नुकसान की जानकारी जुटाने के लिए रवाना किया है। ठीक एक साल पहले भी जिले में 11 नवंबर 2018 को 3.5 की तीव्रता का भूकंप आया था।

Posted By: Inextlive