भूकंप के झटकों ने हर किसी को हिला दिया, i next ने जाना लोगों का हाल

VARANASI: भूकंप के झटकों ने हर किसी को हिला दिया। बिना कुछ सोचे समझे लोग फौरन घर से बाहर निकल आए। भूकंप ने किस तरह लोगों को डराया? इसकी रिपोर्ट जानने के लिए आई नेक्स्ट टीम ने सिटी के लोगों से बातचीत की। आइये जानें भूकंप आने पर क्या हाल रहा उनका।

मैं तो किचन में खाना बना रही थी तभी अचानक पॉट्स गिरने लगे, कुछ सेकेंड बाद बच्चे भी चिल्लाने लगे। तब जाकर एहसास हुआ कि भूकंप आया है। फ‌र्स्ट टाइम मैंने भूकंप के झटके महसूस किये।

रीता विश्वास, हाउस वाइफ

अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी

बेड पर बैठकर टीवी देख रही थी तभी अचानक बेड हिलने लगा, मुझे लगा कि बच्चे शैतानी कर रहे हैं लेकिन देखा तो कोई नही था। यह तो भूकंप आया है, फिर तुरंत घर से बाहर निकल गई।

बंदना मिश्रा

अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी

टेबल पर बैठकर पढ़ रही थी, अचानक टेबल कुर्सी हिलने लगा, इसी बीच मम्मी भी तेजी से दौड़ती हुई आई और मुझे बाहर ले गई।

सुहानी कुमारी,

विद्यापीठ रोड

बहुत तेज झटका था, मैं तो डर के मारे तुरंत घर से बाहर निकल गई। तब तक सभी लोग भी घर से बाहर आ गये थे।

सपना कुमारी

अन्नपूर्णा नगर

फैमिली के संग घर में बैठकर टीवी देख रहे थे, तभी अचानक टीवी का केश हिलने लगा, हम लोगों को समझ में आ चुका था कि भूकंप आ गया है।

आदित्य कुमार, स्टूडेंट

विद्यापीठ रोड

रूम में बैठकर पढ़ाई कर रही थी, तभी टेबल कुर्सी सब हिलने लगे। शोर सुनकर पता चला कि भूकंप आ गया है।

अर्चला श्रीवास्तव

दुर्गाकुंड

फ‌र्स्ट टाइम मैंने भूकंप के झटके महसूस किये। एकदम से सहम गया था। ऑफिस के सभी लोग बाहर निकल आये थे।

राहुल श्रीवास्तव

सिगरा

बहुत तेज झटका था, एक पल तो कुछ समझ में नहीं आया कि क्या किया जाये? फिर सबको बाहर भागते देख तुरंत मैं भी बाहर आ गया।

वैभव त्रिवेदी

नदेसर

भूकंप के ऐसे झटके पहली बार मैंने महसूस किये। मानों सांसें थम सी गई थीं।

अश्रि्वन यादव

नदेसर

बहुत भयानक भूकंप के झटके रहे। हर कोई डर गया था। मैं तो तुरंत बिल्िडग से बाहर रोड पर आ गया।

अमन सिंह

अंधरापुल

टेबल पर चाय रखकर न्यूज पेपर पढ़ रहा था, तभी अचानक चाय की गिलास हिलने लगी। मैंने तुरंत भांप लिया कि भूकंप आया है।

प्रदीप राव

नदेसर

हॉस्टल में बैठकर किताब पढ़ रहा था तभी खिड़की, दरवाजे सब तेजी से हिलने लगे, मैं समझ गया कि भूकंप आया है और तुरंत रूम से बाहर निकल गया।

सुदीप्त मणि त्रिपाठी

स्टूडेंट, बीएचयू

बहुत नुकसान हो गया, घर में रखे कई सामान गिरकर डैमेज हो गये। भूकंप ने हिलाकर रख दिया।

विशाल यादव

दशाश्वमेध

Posted By: Inextlive