बांग्लादेश समेत देश के पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ इलाकों में आज तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये जिसकी तीव्रता 4.9 मापी गई।


बांग्लादेश हुआ प्रभावित मौसम विभाग के अनुसार सुबह तीन बजकर 45 मिनट पर बांग्लादेश में आये भूकंप का केंद्र असम के करीमगंज जिले में था। उन्होंने बताया कि असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम तथा अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ इलाकों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। भूकंप से किसी भी इलाके में जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र 24.6 डिग्री उत्तरी अक्षांस तथा 92.3 डिग्री पूर्वी देशांतर में सतह से 15 किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है।सोमवार को भी आ चुका है तेज भूकंप
इससे पहले इसी सप्ताह सोमवार 26 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए थे। जानकारी के मुताबिक भूकंप झटके काफी देर तक लगातार भारत के राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में महसूस किए गए थे। खबर के मुताबिक भूकंप के कारण मेट्रो की सेवा भी कुछ देर के लिए स्थगित रही। भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई और भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश का इलाका था।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth