अमेरिका में रिमोट दक्षिणी अलास्‍का में रविवार को तड़के करीब 7.1 मैग्‍नीट्यूड के भूकंप के झटके महसूस किये गये। जिससे कई जगह दरारें आ गयीं हांलाकि किसी की जान या घायल हो जाने की खबर अभी तक नहीं आयी है।

भूकंप संवेदनशील है अलास्का
यूनाईटेड स्टेट् ऑफ अमेरिका के अलास्का की जमीन स्थानीय समय अनुसार रविवार अल सुबह भूकंप के तेज झटकों दहल गई। अलास्का को भूकंप के लिहाज से अतिसंवेदनशील माना जाता है। भूकंप के बाद यहां कई घरों में आग लग गई वहीं 4 मकान पूरी तरह तबाह हो गए। फिलहाल इस प्राकृतिक आपदा में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अलास्का के सिस्मोलॉजिस्ट मिचेल वेस्ट ने राज्य के दक्षिण-मध्य में आए इस भूकंप को अब तक का सबसे बड़ा भूकंप करार दिया है। हालांकि, इस राज्य में हर साल बड़ी संख्या में तेज तीव्रता के भूकंप आते हैं लेकिन वेस्ट के अनुसार यह भूकंप इसलिए भी भीषण था क्योंकि यह राज्य के जनसंख्या केंद्र के काफी करीब था।

मकानों में पड़ी दरारें
भूकंप के बाद जहां एक तरफ मकानों में दरारें पड़ गईं वहीं लोगों का सामना नीचे गिरने लगा। भूकंप का केंद्र केनाई पेनिन्सुएला के पश्चिम में 53 मील दूर स्थित है। इसकी वजह से सड़कों में गहरी दरारें भी पड़ गई।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth