Earthquake in Assam: असम में बुधवार सुबह तेज भूकंप आने से धरती थर्रा उठी। लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों से बाहर की ओर भागे। अधिकारियों का कहना है कि असम में एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए।

सोनितपुर (एएनआई)। असम के सोनितपुर में बुधवार को आए भूकंप ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा है कि रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता का भूकंप असम के सोनितपुर में आया। भूकंप सुबह 7:51 बजे के करीब आया। एनसीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र 17 किलोमीटर की गहराई पर तेजपुर से 43 किलोमीटर पश्चिम में था। भूकंप ने लोगों को डर से अपने घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर कर दिया। आनन-फानन में लोग अपने घरों से बाहर की ओर भागे। लोग काफी सहमे हुए हैं।

An earthquake with a magnitude of 6.4 on the Richter Scale hit Sonitpur, Assam today at 7:51 AM: National Center for Seismology pic.twitter.com/laGILeb34j

— ANI (@ANI) April 28, 2021


एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए
वहीं भूकंप आते ही शासन से लेकर प्रशासन तक सभी अलर्ट हो गए। हालांकि खबर लिखे जाने तक जानमाल के नुकसान की कोई घटना सामने नही आई थी। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि असम में एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस संबंध में पीएम मोदी ने ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में भूकंप को लेकर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की है।

#WATCH Assam | A building in Nagaon tilts against its adjacent building. An earthquake with a magnitude of 6.4 on the Richter Scale hit Sonitpur today. Tremors were felt in Nagaon too. pic.twitter.com/03ljgzyBhS

— ANI (@ANI) April 28, 2021
केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है। वहीं असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल का कहना है कि आज सुबह असम में तेज भूकंप आया है। मैं सभी से सतर्क रहने का आग्रह करता हूं। मैं सभी जिलों से वहां के हालातों के बारे में लगातार अपडेट ले रहा हूं।

Spoke to Assam CM Sarbananda Sonowal regarding the earthquake in parts of the state. Assured all possible help from the Centre. I pray for the well-being of the people of Assam: Prime Minister Narendra Modi
(File photo) pic.twitter.com/oomYwJo6Ph

— ANI (@ANI) April 28, 2021

Posted By: Shweta Mishra