गुजरात में 'वायु' चक्रवात से पहले भूकंप ने दस्तक दे दी है। राज्य के कुछ इलाकों में कम क्षमता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं।


कानपुर। गुजरात के कुछ इलाकों में बुधवार को 'वायु' चक्रवात से पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि, रिक्टर स्केल में मापे गए 2.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप से राज्य में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। इंस्टिट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजी रिसर्च के मुताबिक, गुजरात के अंबाजी और पालनपुर क्षेत्रों में भूकंप के झटके बुधवार को शाम 4.17 बजे महसूस किये गए हैं। फिलहाल, इस भूकंप से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि 13 जून को गुजरात में चक्रवाती तूफान 'वायु' आ सकता है, इसके लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दाैरान गुजरात में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है लेकिन इससे पहले राज्य में भूकंप ने दस्तक दे दी है।


गुजरात में 165 kmph की रफ्तार से गुरुवार सुबह टकराएगा चक्रवात वायु, राज्य रेड अलर्ट पर में NDRF और सेनावायु तूफान के लिए पूरी तैयारी

आईएमडी के मुताबिक अरब सागर में हवा के कम दबाव की स्थिति गहराने के कारण उत्पन्न चक्रवाती तूफान वायु उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में 13 जून को सुबह वेरावल और दीव क्षेत्र के आसपास पोरबंदर और महुवा जैसे गुजरात के तटीय इलाकों से टकराते हुए पार करने की संभावना है। चक्रवाती तूफान वायु की वजह से सौराष्ट्र के जूनागढ़, अमरेली, गिर सोमनाथ, दीव जैसे जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, द्वारका व भावनगर में कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने की आशंका है। नेशनल डिजास्टर रेस्पोंस फोर्स (एनडीआरएफ) चक्रवात को लेकर अलर्ट मोड पर है। गुजरात के तटीय इलाकों के करीब जवानों को तैनात किया है। चक्रवाती तूफान से प्रभावित लोगों के लिए मानवीय सहायता और आपदा राहत मिशनों को पूरा करने के लिए भारतीय वायुसेना सी-17 विमान जामनगर में उतरा है।

Posted By: Mukul Kumar