Turkey Syria Earthquake : विनाशकारी भूकंप की चपेट आए तुर्किए की मदद कर रहे भारत की तरफ से राहत सहायता के साथ छठी 'ऑपरेशन दोस्त' फ्लाइट तुर्किए पहुंची। इसकी जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी है।


अंकारा (एएनआई)। Turkey Syria Earthquake : तुर्किए व सीरिया में आए भूकंप के बाद वहां भारत लगातार तुर्किए की मदद कर रहा है। भूकंप राहत प्रयासों के लिए बचाव कर्मियों, आवश्यक और चिकित्सा उपकरणों को ले जाने वाला भारत का छठा विमान तुर्किए पहुंच गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर गुरुवार को कहा कि ट्वीट छठी उड़ान में भूकंप प्रभावित देश के लिए बचाव दल, डॉग स्क्वायड और आवश्यक दवाएं हैं। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तुर्किए के एक फील्ड अस्पताल की तस्वीरें पोस्ट कीं जहां चिकित्सा विशेषज्ञ आपात स्थिति का इलाज करने की तैयारी कर रहे हैं।दोनों देशों में 15,000 से अधिक माैतें


बतादें कि 6 फरवरी को घातक भूकंप के बाद तुर्किए और पड़ोसी सीरिया में मरने वालों की संख्या दोनों देशों में 15,000 से अधिक हो गई है। जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा, "तुर्किये के हटे में यह फील्ड अस्पताल भूकंप से प्रभावित लोगों का इलाज करेगा। मेडिकल और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों और उपकरणों की हमारी टीम आपात स्थिति के इलाज की तैयारी कर रही है।" इससे पहले बुधवार को विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत फील्ड अस्पताल भारतीय सेना द्वारा तुर्किये में हटे प्रांत के इस्केंडरुन में स्थापित किया गया है।

दोनों देशों के बीच दोस्ती का प्रदर्शन किया6 फरवरी को देश में भूकंप के झटकों के बाद चल रहे संकट के माध्यम से भारत तुर्किए को सहायता प्रदान कर रहा है। भारत में तुर्किए के राजदूत फिरत सुनेल ने 'ऑपरेशन दोस्त' को एक "बहुत महत्वपूर्ण ऑपरेशन" बताया है और दोनों देशों के बीच दोस्ती का प्रदर्शन किया है। फिरत सुनेल ने गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर यह टिप्पणी की, जहां से चल रहे 'ऑपरेशन दोस्त' के हिस्से के रूप में भारतीय वायु सेना के सी17 ग्लोबमास्टर विमान ने एनडीआरएफ टीम, चिकित्सा उपकरण, राहत उपकरण के साथ तुर्किए के लिए उड़ान भरी। उन्होंने कहा ऑपरेशन दोस्त एक प्रतीकात्मक ऑपरेशन है। यह पहले ही साबित कर देता है कि हम दोस्त हैं। हमें अपने संबंधों को और गहरा करना है।"

Posted By: Chandramohan Mishra