बीते साल ईस्‍टर के मौके पर श्रीलंका में हुई बमबारी में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्‍य‍क्‍त करते हुए पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेट कप्‍तान कुमार संगकारा ने इस घटना से जुड़े सवालों का जवाब तलाशने की बात कही है।

नई दिल्ली (एएनआई)। दुनिया भर में श्रद्धालु आज ईस्टर मना रहे हैं, श्रीलंका के पूर्व कप्तान और मौजूदा मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष कुमार संगकारा ने रविवार को उन लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया जिन्होंने पिछले साल ईस्टर संडे को श्रीलंका में हुई बमबारी में अपनी जान गंवा दी थी। उन्‍होंने कहा कि किसी को उन सवालों के जवाब तलाशने चाहिए जो अभी भी अनसुलझे हैं।

संगकारा का ट्वीट

संगकारा ने ट्वीट किया, 'हम सब पर एक साल दुख की बात है कि हम खोए हुए परिवारों के दर्द को साझा करते हैं। हम आपके साथ हैं और आपके लिए खड़े हैं। हमें याद है। इतने सारे सवाल अभी भी अनुत्तरित हैं, लेकिन उनका जवाब मिलना चाहिए' संगकारा ने ट्वीट किया।

बीते साल ईस्‍टर संडे को हुए थे विस्‍फोट

An year on We all share the pain of the families grieving lives lost, we stand with you and for you. We remember. So many questions still unanswered, but answer them someone must.

— Kumar Sangakkara (@KumarSanga2) April 12, 2020

21 अप्रैल, 2019 को, जब श्रीलंका में ईसाई समुदाय ईस्टर संडे मना रहा था, तब श्रीलंका में कई विस्फोट हुए। विस्फोटों ने पूरे देश में चर्चों और होटलों को तहस नहस कर दिया, जिसमें 258 लोग मारे गए और 500 से अधिक घायल हो गए। एक स्थानीय आतंकवादी समूह जिसे नेशनल तौहीद जमात कहा जाता है, ने विनाशकारी हमलों की जिम्मेदारी ली थी। अप्रैल से अगस्त तक चार महीने की अवधि के लिए द्वीप राष्ट्र को आपातकाल की स्थिति में रखा गया था। श्रीलंकाई पुलिस ने तब कहा था कि अप्रैल में द्वीप देश में ईस्टर संडे बम विस्फोट के सिलसिले में 293 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था।

कोरोनावायरस के चलते घरों में ही प्रार्थना

इस वर्ष, अधिकांश भक्त अपने घरों से प्रार्थना कर रहे हैं क्योंकि अधिकांश देशों में चल रहे कोरोनोवायरस महामारी के कारण बड़े पैमाने पर समारोहों को निलंबित कर दिया गया है। ईस्टर गुड फ्राइडे पर क्रूस पर चढ़ने के बाद यीशु मसीह के रिसरेक्‍शन का प्रतीक है। यह उपवास और तपस्या की 40 दिनों की अवधि, की परिणति भी है।

Posted By: Inextlive Desk