गर्मियो हो या सर्दी घर से बाहर निकलने में हमेशा टेंशन रहता है कि कहीं स्किन टैन ना हो जाए. स्किन को टैन होने से रोकने के लिए तो सन स्क्रीन तो लगा सकते हैं पर अगर टैनिंग हो ही जाए तो आप घर पर ही सन टैन को ट्रीट करके अपने स्किन टोन को मेनटेन कर सकते हैं.


घर पर ही टैनिंग को ट्रीट करने के लिए ट्राय करके देखिए इन क्विक और ईज़ी टिप्स को.   Potato peel treats mild tanningअगर टैनिंग माइल्ड है तो आप आलू के छिलके से ही टैनिंग हटा सकते हैं. आलू छील के उसके छिलके को टैनिंग वाले एरिया के साथ साथ इफेकटेड ऐरिया के आस पास भी रब कीजिए. रेग्युलरली रब करने से थोड़े दिनों बाद असर आपकी स्किन से टैनिंग दूर और स्किन टोन इवन हो जाएगा.  Sweet & sour way to treat severe tanningफ्रेश लेमन जूस में चीनी और ग्लीसरीन मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. इस पेस्ट को इफेक्टेड ऐरिया पर धीरे धीरे मसाज करते हुए स्क्रब कीजिए. ऐसा हर रोज कीजिए जब तक टैनिंग ठीक ना हो जाए. डिज़ायर्ड रिज़ल्ट के लिए इस प्रोसेस को कंटिन्यू रखिए क्योंकि टैनिंग एकदम से नहीं जाती है.


Nourish your skin with aloe vera, lemon & Olive oil

एलोवेरा की मैश्ड लीव्ज़ में फ्रेश लेमन जूस को मिलाकर पेस्ट बनाइए. इस पेस्ट को इफेक्टेड एरिया पर लगाने से स्किन पोर्स  क्विक क्लीन हो जाते हैं और बहुत ही कम दिनों में आपको स्किन को रिलीफ मिलता है. अगर आपकी स्किन ड्राय हो रही है तो उसे मॉस्च्याराइज़ करने के लिए इस पेस्ट में ऑलिव ऑयल भी एड कर सकते हैं. Honey & lime for flawless fair glowऑर्गेनिक हनी में फ्रेश लाइम का जूस मिलाकर लगाने से टैनिंग के साथ साथ बर्नट मार्क्स को भी कम करता है. रेग्युलरली अप्लाई करें तो स्किन टोन लाइट करके स्किन को फेयर गलो देता है.  Shield your skin naturally with cider vinegar & water सिडर विनेगर और पानी को मिक्स करके कॉटन से डैब करके स्किन पर लगाए और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. जब ये सूख जाए तो ठंडे पानी से मुंह धो लें. ये टेकनीक अल्ट्रावॉयलेट रेज़ अबज़ॉर्ब करके आपकी स्किन के लिए नेच्युरल शील्ड का काम करेगी.              

Posted By: Surabhi Yadav