दुनिया में जानलेवा वायरस इबोला के आतंक में किसी प्रकार की कमी आती नही दिखाई पड़ रही है. सयुंक्‍त राष्‍ट्र की स्‍वास्‍थ्‍य टीमों के अथक प्रयासों के बावजूद इस वायरस में मरने वालों की संख्‍या बढ़ती जा रही है. ताजा आंकड़ों के अनुसार अब इस बीमारी से 5000 लोग मर चुके हैं.


दुनियाभर में फैलता इबोला वायरसपश्चिमी अफ्रीकी देशों गिनी, लाईबेरिया और सियरालियोन में अब तक इबोला से 5000 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही इस वायरस ने अमेरिका, नाइजीरिया, सेनेगल, माली और स्पेन तक पहुंच चुका है. गौरतलब है कि अमेरिका में लाइबेरिया से लौटे नागरिक में इबोला की पुष्टि की गई थी. इसके कुछ दिनों बाद इस शख्स की मृत्यु हो गई. इसके साथ ही इस इबोला पीड़ित व्यक्ति के इलाज में लगी नर्स में भी इबोला के लक्षण पाए गए थे. क्या कहती है यूएन की रिपोर्ट
यूनाइटेड नेशंस ने इबोला पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है. इस रिपोर्ट के अनुसार बीती 9 नवंबर तक इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या 14068 हो गई है. इसके साथ ही नाइजीरिया, सेनेगल, माली और स्पेन में संक्रमण के 30 मामले देखे गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार सियरो लियोन में यह वायरस तेजी से फैल रहा है. यहां 421 लोगों को इबोला से संक्रमित पाया गया है. गौरतलब है कि सियरा लियोन की कैपिटल फ्रीटाउन और नॉर्थ काम्बिया क्षेत्र में यह बीमारी परेशानी का सबब बनी हुई है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra