-भारत चुनाव आयोग ने दिए जिला प्रशासन को निर्देश

- रोजाना भेजी जा रही शहर की हर गतिविधि की रिपोर्ट

-मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुपालन की हिदायत

आई एक्सक्लूसिव

अखिल कुमार

Meerut: डीएम को मेरठ में हुए हर छोटे-बड़े घटनाक्रम की जानकारी रोजाना चुनाव आयोग (ईसी) को देनी होगी। राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए चुनाव आयोग ने जनपदों को लॉ एंड आर्डर की रोजाना रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा आयोग ने मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुपालन की आख्या भी रोजाना तलब की है।

डीएम-एसएसपी की जिम्मेदारी

भारत निर्वाचन आयोग के अंडर सेक्रेटरी दिलीप कुमार वर्मा की ओर से जारी आदेश में ईसी के आदेशों का हवाला दिया गया है। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट में संशोधन के बाद अब डीएम-एसएसपी की जिम्मेदारी बढ़ गई है। देश के सभी राज्यों और यूनियन टेरेटरी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जारी पत्र में आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

ये हैं निर्देश

-ईसी में रोजाना भेजनी होगी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट रिपोर्ट।

-जनपद में लॉ एंड आर्डर की स्थिति पर रोजाना रिपोर्ट भेजनी होगी।

-चुनाव संबंधी घटनाक्रमों पर राष्ट्रीय एवं स्टेट लेवल न्यूजपेपर्स एवं चैनल्स की क्लीपिंग रोजाना भेजनी होगी।

फार्मेट में देनी होगी इनफार्मेशन

चुनाव आयोग ने सभी जनपदों को रिपोर्टिग के लिए फार्मेट जारी किया है। कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के बाद से एक-एक दिन की रिपोर्टिग में सभी घटनाओं को शामिल किया जा रहा है।

---

चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन हो रहा है। जनपद में लॉ एंड आर्डर से लेकर हो रहे घटनाक्रमों की रोजाना रिपोर्ट आयोग से साझा की जा रही है।

दिनेश चंद्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन, मेरठ

Posted By: Inextlive